अब चोरी नहीं कर पाएंगे किराए की बाइक के हेलमेट, आ गई नई तकनीक

कंपनी की ओर से तकनीक के इस्तेमाल के साथ-साथ जागरुकता अभियान भी चलाया गया है ताकि लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से बताया जा सके और हेलमेट चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जाए.

Advertisement
हेलमेट चोरी रोकने के लिए अनूठा कदम हेलमेट चोरी रोकने के लिए अनूठा कदम

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

  • हेलमेट चोरी पर लगेगी लगाम
  • ब्लूटूथ से खोजा जाएगा हेलमेट

बेंगलुरु की एक बाइक रेंटल कंपनी ने किराए पर बाइक लेने वालों की ओर से हेलमेट चोरी रोकने के लिए अब तकनीकी का सहारा लिया है. पिछले दिनों यह देखा गया कि जो भी कंपनी को बाइक किराए पर ले जाते थे वह हेलमेट वापस नहीं करते थे. ऐसा करने से कंपनी को काफी नुकसान होता और उसे बाइक के लिए नए हेलमेट खरीदने पड़ते थे. हेलमेट चोरी करने वाले लोग इसका इस्तेमाल अपनी निजी बाइक पर करते जो कंपनी का लोग और रंग देखकर आसानी से पहचान में आ जाता था.

Advertisement

बगैर हेलमेट खत्म नहीं होगी राइड

अब कंपनी ने ऐसी ब्लूटूथ तकनीक का इस्तेमाल किया है जिससे हेलमेट वापस न करने पर ऐप से राइड खत्म ही नहीं होगी. साथ ही अगर कोई राइडर हेलमेट को चुराता है या कहीं छुपाता है तो 10 किलोमीटर तक के दायरे में उसे इसी तकनीक के जरिए खोजा जा सकेगा. फिर हेलमेट मिलने के बाद ही ऐप के जरिए इस ट्रिप को खत्म किया जा सकता है.

ये पढ़ें: नहीं सुधरी भारतीयों की आदतें, स्टार्टअप से चुरा ले गए हेलमेट-बैट्री-पहिए

चोरी के हेलमेट लगाते थे लोग

इस कंपनी की बाइक नियमित तौर पर इस्तेमाल करने वाले एस होन्नपा ने बताया कि ट्रैफिक जाम के दौरान वह कई लोगों को शहर में कंपनी के हेलमेट पहने देखते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सोचना था कि कोई हेलमेट कैसे चुरा सकता है और कंपनी इसपर रोक लगाने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठा रही है. हालांकि अब होन्नपा को उम्मीद है इस नई तकनीक के बाद ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी, क्योंकि उनका मानना है कि हम जिस सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका सम्मान भी हमें ही करना चाहिए.

Advertisement

कंपनी का कहना है कि जागरुकता अभियान के बाद हेलमेट चोरी की घटनाओं में बड़ी कमी आई है और उनकी मुहिम रंग ला रही है.

पिछले दिनों देखा गया था कि कस्टमर्स को बाइक चलाने और उन्हें पार्क करने की अनुमति देने वाली कंपनी की बाइक शहर के अलग-अलग हिस्सों में लावारिस पड़ी हुई थीं. साथ ही पीली और लाल रंग की इन बाइक्स के टायर और हेलमेट चोरी हो चुके थे. कुछ लोगों ने तो बाइक्स के सीट कवर, पहिए और बैटरी तक निकाल लिए और खटारा हालत में बाइक्स को छोड़कर चले गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement