10:25 AM (5 वर्ष पहले)
पिछले साल के मुकाबले इस साल अच्छा रहा 12वीं का रिजल्ट
Posted by :- Sana Zaidi
बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले इस साल अच्छा रहा है. इस साल बिहार की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 6,56,301 छात्र और 5,48,533 छात्राएं थीं. इसमें से 80.44 छात्रों को सफलता मिली. जबकि पिछले साल 79.76 छात्रों को कामयाबी मिली थी.