कोरोना के बाद आई बाढ़ की चुनौती, असम-बिहार के सीएम से अमित शाह ने की बात

असम राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के मुताबिक बाढ़ की चपेट में 21 जिलों के 4 लाख 63 हजार लोग आए हैं. असम में बाढ़ और जमीन धंसने की वजह से इस साल अबतक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सभी जिलों के उपायुक्तों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
असम का मोरीगांव बाढ़ से प्रभावित है (फोटो-पीटीआई) असम का मोरीगांव बाढ़ से प्रभावित है (फोटो-पीटीआई)

हेमंत कुमार नाथ

  • गुवाहाटी,
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

  • असम में ब्रह्मपुत्र नदी का प्रकोप
  • पौने पांच लाख लोग बाढ़ की चपेट में
  • अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों के साथ बात की
मॉनसून की बारिश ने असम में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कोरोना संक्रमण से जूझ रहे असम के सामने अब बाढ़ से लड़ने की चुनौती है. मॉनसून के असम पहुंचने के बाद पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश अब बाढ़ का रूप ले चुकी है. ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बिहार में भी नदियों का पानी चढ़ने लगा है. गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है और हालात का जायजा लिया है.

लगभग पौने पांच लाख लोग बाढ़ की चपेट में

Advertisement

असम राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के मुताबिक बाढ़ की चपेट में 21 जिलों के 4 लाख 63 हजार लोग आए हैं. असम में बाढ़ और जमीन धंसने की वजह से इस साल अबतक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सभी जिलों के उपायुक्तों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं.

अमित शाह ने असम सीएम से बात की

गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल और स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा से बात कर हालात की जानकारी ली. गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "असम के मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनवाल और हेमंत बिस्वा शर्मा से बात की. उनसे ब्रह्मपुत्र नदी और गुवाहाटी में भूस्खलन के बारे में जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मोदी सरकार असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है."

Advertisement

आपदा से निपटने को राज्य सरकार तैयार

असम सरकार ने गृहमंत्री को बताया कि राज्य सरकार ने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं. सभी जिलों के डीसी, एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिया गया है कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जाए. रिलीफ कैंप में खाने-पीने का सामान का उचित स्टॉक रखा जाए, मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धि सुनिश्चित की जाए और कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन किया जाए.

असम में बाढ़ से 4.63 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. (फोटो-पीटीआई)

सीएम सोनोवाल ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें कभी भी बुलाया जा सके. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गृह मंत्रालय को बताया कि आपदा की इस घड़ी में बिजली विभाग को भी अलर्ट किया गया है, ताकि कंरट लगने जैसी घटनाएं न हो पाए.

बिहार के हालत पर भी गृह मंत्रालय की नजर

अमित शाह ने बिहार में महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दोपहर में फोन पर बात की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बिहार में महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और उन्हें बिहार की जनता की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया."

Advertisement

नदियों के तटबंधों को लेकर विशेष सतर्कता

बिहार का प्रशासनिक अमला भी बाढ़ की चुनौती से निपटने को लेकर तैयारी कर रहा है. इस बाबत सीएम नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग में समीक्षा बैठक की. लगातार बारिश की वजह से महानंदा, कोसी, कमला, बागमती और गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सीएम ने कहा कि नदियों के तटबंधों की सुरक्षा के प्रति विशेष सावधानी रखे जाने की जरूरत है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के मुताबिक एक एक चीज की पूर्ण तैयारी की जाए, ताकि आपदा के समय लोगों को कम से कम मुश्किलों का सामना करना पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement