Karnataka: बिदर जिले में आवारा कुत्तों को डंडों से पीटने का वीडियो वायरल, मचा हंगामा

कर्नाटक के बिदर जिले के मन्ना एक्खखे‍ली गांव में आवारा कुत्तों को डंडों से पीटने का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत और पशुपालन विभाग के संयुक्त एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान के दौरान यह घटना कैमरे में कैद हुई. वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों ने विरोध जताया.

Advertisement
कुत्तों को बेरहमी से पीटा (Photo: Screengrab) कुत्तों को बेरहमी से पीटा (Photo: Screengrab)

सगाय राज

  • बिदर,
  • 12 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

कर्नाटक के बिदर जिले के मन्ना एक्खखे‍ली गांव में आवारा कुत्तों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. यह घटना ग्राम पंचायत और पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान के दौरान हुई.

घटना के दौरान विभाग के कुछ कर्मचारियों को सड़क पर खुलेआम डंडों से आवारा कुत्तों पर हमला करते हुए कैमरे में कैद किया गया. मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

आवारा कुत्तों को बेरहमी से पीटा

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले एक पागल कुत्ते ने कई बच्चों और महिलाओं को काट लिया था, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर टीकाकरण अभियान शुरू किया था. लेकिन आरोप है कि कर्मचारियों ने मानवीय तरीके अपनाने की बजाय हिंसक तरीका चुना.

वीडियो सामने आने के बाद पशु प्रेमियों और सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल अमानवीय हैं बल्कि इससे समाज में गलत संदेश जाता है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

अधिकारियों की ओर से फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ रहा है कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसे अभियानों में मानवीय तरीके अपनाए जाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement