देश के वीर जवानों की मदद करने के लिए बनाया गया वेब पोर्टल 'भारत के वीर' अब तक भारी सफल रहा है. खास बात यह है कि इस वेबसाइट के लॉन्चिंग के हाल ही में एक साल पूरे हुए है. एक साल में भारत के वीर वेबसाइट के जरिए 34 करोड़ 51 लाख रूपए की सहायता राशि प्राप्त हुई है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल इसी समय अप्रैल के महीने में 'भारत के वीर' कोष की शुरुआत की थी, जिसमें फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. लोग इस कोष में करीब 34 करोड़ 51 लाख 7 हजार रुपये का योगदान कर चुके हैं, जिसमें काफी हिस्सा शहीदों के लिए बनाए गए सीधे कोष में लोगों ने जमा कराए हैं.
आपको बता दें कि गृहमंत्री ने भी आम लोगों से भारत के वीर ऐप या वेबसाइट पर जाकर ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले जवानों के परिजनों के लिए योगदान की अपील कर चुके हैं.
जानकारों के मुताबिक उन्होंने संबंधित लोगों को निर्देश दिया है कि कोष में ज्यादा से ज्यादा धनराशि आए इसके लिए जागरूकता अभियान बड़े पैमाने पर चलाए जाने पर जोर भी दिया है. वेबसाइट पर किए जाने वाला योगदान सीधे शहीद सैनिक के परिवार के बैंक खाते में चला जाता है.
कैसे जमा कर सकते हैं भारत के वीर पोर्टल में पैसा
देश के शहीद जवानों के परिजनों की मदद करने के लिए "भारत के वीर" नामक ऐप को पिछले साल लांच किया गया था. यह ऐप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित होती है. साथ ही इसकी वेबसाइट भारत के वीर के माध्यम से सैनिक के परिवारवालों के खाते में 15 लाख तक की राशि भेजी जा सकती है.
इसके जरिए कोई भी नागरिक अपनी इच्छानुसार किसी भी शहीद परिवार की आर्थिक सहायता कहीं से भी कर सकता है. भारत के वीर वेबसाइट को तकनीकी रूप से NIC ने विकसित किया है.
जितेंद्र बहादुर सिंह