बेंगलुरु: सोनिक बूम की मिस्ट्री खत्म, एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट से पैदा हुई थी आवाज

बेंगलुरु में बुधवार दोपहर जो तेज आवाज सुनाई दी थी, उसकी वजह भारतीय वायुसेना के सुपरसोनिक विमान की एक रूटीन टेस्ट फ्लाइट थी. रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

  • बेंगलुरु में बुधवार को सुनाई दी थी तेज आवाज
  • रक्षा मंत्रालय ने सोनिक बूम पर दिया स्पष्टीकरण
बेंगलुरु के रहस्यमयी सोनिक बूम का रहस्य सुलझ चुका है. बुधवार दोपहर को बेंगलुरु में अजीबो-गरीब और डरावनी आवाज सुनी गई थी, उसकी वजह भारतीय वायुसेना के डेली रूटीन की एक टेस्ट फ्लाइट थी. इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है.

शहर में हड़कंप की स्थिति के बाद गृह मंत्रालय को ट्वीट करना पड़ गया. गृह मंत्रालय ने कहा, 'भारतीय वायुसेना की यह रूटीन फ्लाइट थी. जो विमान गुजरा वह सुपरसोनिक प्रोफाइल का था, विमान ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी और शहर के ही आवंटित क्षेत्र में उड़ान भरी. यह विमान एयरक्राफ्टर सिस्टम एंड टेस्टिंग इस्टैबलिशमेंट(ASTE) का था.'

Advertisement

बेंगलुरु में बुधवार दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर जब आसमान में भीषण गर्जना की आवाजें सुनी गईं तो लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे. इस एयरक्राफ्ट का शोर 21 किलोमीटर के दायरे में सुना गया.

बेंगलुरु शहर में गूंजी अजीब आवाज, अटकलों के बीच वायुसेना से किया गया संपर्क

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चलने लगीं कि या तो शहर में भूकंप आया है, या कहीं विस्फोट हुआ है. लेकिन यह दोनों नहीं था. लोगों का कहना है कि 5 सेकेंड तक ये भीषण आवाजें गूंजती रहीं. अफवाहों और अटकलों का दौर ऐसा चला कि कर्नाटक पुलिस को कहना पड़ा कि ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है कि शहर में विस्फोट हुआ है. आवाज सुनाई पड़ने के बाद भी शहर में कोई विस्फोट की खबर सामने नहीं आई.

आवाज के बाद शहर में अफवाहों का दौर

Advertisement

बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड एरिया के डीसीपी ने इंडिया टुडे से धमाके के बाद बुधवार को ही कहा था, 'यह धमाकेदार ध्वनि पूर्वी बेंगलुरु में सुनाई गई थी. इसकी आवाज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, कल्याण नगर, एमजी रोड, मराठाहल्ली, व्हाइटफील्ड, सरजापुर, इलेक्ट्रॉनिक सिटी और हेब्बागोडी तक सुनाई दी. हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि विस्फोट की आवाज किसकी है.'

पाक को वायुसेना प्रमुख की चेतावनी, कहा- बालाकोट जैसी एयरस्ट्राइक के लिए हम 24 घंटे तैयार

उन्होंने लोगों से तब यह भी कहा था कि हमने ग्राउंड पर खोज की. किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई है. इस मामले में हमने एचएएल और आईएफ अधिकारियों से भी संपर्क किया. इसलिए सूचना का इंतजार करें, अटकलें न लगाएं. शहर में चल रही अटकलों का दौर तब खत्म हुआ जब खुद रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी.

नियमित तौर पर होती है विमानों की टेस्टिंग

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह विमान एयरक्राफ्ट सिस्टम और परीक्षण प्रतिष्ठान के थे, जिनका परीक्षण पायलट और फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर नियमित रूप से करते हैं. इनमें सभी हवाई जहाजों का भी परीक्षण होता रहता है. रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि शहर में तेज आवाज शायद तब सुनाई दे रही थी जब विमान की रफ्तार सुपरसोनिक से सबसोनिक गति से कम हो रही थी.'

Advertisement

एयरक्राफ्ट शहर के दायरे से दूर था, जब यह तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी. सोनिक बूम की आवाज तब ही सुनाई दे सकती है जब विमान शहर से 65 से 80 किलोमीटर दूर निकल गया हो.

क्या होता है सोनिक बूम?

सोनिक बूम किसी भी विमान से पैदा होता है जो ध्वनि की स्पीड से तेज चलता हो. सोनिक बूम का प्रभाव चौंका देने वाली तरंगों की तरह होता है. इस स्पीड में चलने वाले विमानों से इतनी तेज आवाज पैदा होती है कि जमीन पर बम विस्फोट या बादलों की गड़गड़ाहट जैसी आवाज आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement