पुलवामा आतंकी हमले और विंग कमांडर अभिनंदन को बंदी बनाए जाने के बाद देश गुस्से में है. बुधवार रात बेंगलुरु के कराची बेकरी के आउटलेट के मैनेजर ने दावा किया कि 'कराची' शब्द को बोर्ड से नहीं हटाए जाने पर स्टोर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, कॉल करने वाले ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन विक्की शेट्टी बताया.
कराची बेकरी मैनेजर पी. सुकुमार की शिकायत के आधार पर इंदिरानगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है. बता दें, पुलवामा आतंकी हमले के बाद बेकरी में करीब 12 से 15 लोग घुसे थे और नाम को लेकर सवाल उठाया था. पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया था.
कराची बेकरी के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर भी हंगामा हुआ. इसके बाद बेकरी ने पुष्टि कि इसके मालिक भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान भारत आ गए थे. पाकिस्तान के कराची से इस बेकरी को कोई लेना देना नहीं है. फिलहाल एतिहात के तौर पर कराची शब्द को ढक दिया गया है.
बता दें, 14 फरवरी को पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. इस हमले को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था. इसके आतंकी कैंप पाकिस्तान में चलते हैं और इसका सरगना मसूद अजहर बहावलपुर में रहता है. इस हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ खूब विरोध प्रदर्शन हुआ. लोगों ने पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद करने की भी मांग की थी.
aajtak.in