2 दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस कॉरपोरेटर की हुई घर वापसी

बीजेपी में शामिल होने के दो दिन बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कॉरपोरेटर की कांग्रेस में वापसी कराई. वसंत कुमार ने कहा कि बीजेपी नेता मुझे अचानक मुख्यमंत्री आवास ले गए और मुझे बीजेपी में शामिल करा लिया.

Advertisement
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव के साथ कॉरपोरेटर वसंत कुमार (ANI) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव के साथ कॉरपोरेटर वसंत कुमार (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

  • CM आवास ले गए और BJP में शामिल करा दिया
  • गुंडू राव बोले- बीजेपी बंद करे तोड़फोड़ की राजनीति

बेंगलुरु में कांग्रेस कॉरपोरेटर आर वसंत कुमार की पार्टी में वापसी हो गई है. दो दिन पहले ही वसंत कुमार ने बीजेपी ज्वॉइन की थी. अब दो दिन बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कॉरपोरेटर की कांग्रेस में वापसी कराई. इस दौरान आर वसंत कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता मुझे अचानक मुख्यमंत्री आवास ले गए और मुझे बीजेपी में शामिल करा लिया.

Advertisement

इस पूरे सियासी घटनाक्रम पर कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा, यह ऐसा उदाहरण है जिससे पता चलता है कि बीजेपी कैसे काम करती है. उन्हें अपने नेताओं पर तनिक भी भरोसा नहीं है, इसीलिए हमारे नेताओं को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने वसंत कुमार पर काफी दबाव बनाया लेकिन वे लौटकर कांग्रेस में आ गए. बीजेपी को यह तोड़फोड़ की राजनीति बंद करनी चाहिए.

नवंबर महीने में कर्नाटक में अयोग्य घोषित किए गए 16 पूर्व विधायकों में से रोशन बैग को छोड़कर अन्य विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. अयोग्य विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था. पूर्व विधायकों ने मल्लेश्वरम स्थित करु मल्लेश्वरा मंदिर में दर्शन किए और बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement