हरियाणा: बेटे विकास के बाद अब 'घर' के चलते आरोपों में घिरे सुभाष बराला

विकास बराला ने चंडीगढ़ में वर्णिका का पीछा किया और अपहरण करने की कोशिश की इस पूरे मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने विकास की गिरफ्तारी से लेकर रात तक की जितनी भी कार्रवाई की है उसमें सुभाष बराला ने अपना पता हाउस नंबर 74 सेक्टर 7 चंडीगढ़ लिखा हुआ है.

Advertisement
सुभाष बराला सुभाष बराला

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला का विवाद पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है. उनसे जुड़ा ताजा विवाद यह है कि जिस आलीशान बंगले में सुभाष बराला रहते हैं दरअसल वह बंगला मुख्यमंत्री के कोटे से कैबिनेट मंत्रियों को अलॉट होता है. क्योंकि सुभाष बराला सिर्फ एक विधायक हैं लिहाजा उनको MLA हॉस्टल में एक फ्लैट मिलता है.

Advertisement

सुभाष बराला विधायक के साथ-साथ हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. लिहाजा अध्यक्ष महोदय ने अपने फ्लैट में कार्यालय खोल दिया और खुद रहते हैं कैबिनेट मंत्रियों को अलॉट हुए आलीशान 1 एकड़ में फैले बंगले में, बंगला जो कि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला को अलॉट हुआ है.

विकास बराला ने चंडीगढ़ में वर्णिका का पीछा किया और अपहरण करने की कोशिश की इस पूरे मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने विकास की गिरफ्तारी से लेकर रात तक की जितनी भी कार्रवाई की है उसमें सुभाष बराला ने अपना पता हाउस नंबर 74 सेक्टर 7 चंडीगढ़ लिखा हुआ है. इसी एड्रेस पर बराला परिवार रहता भी है. लेकिन यह बंगला हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला को अलॉट हुआ है. जबकि मंगला पिछले 1 साल से ज्यादा पंचकूला के सरकारी गेस्ट हाउस में रह रहे हैं.

Advertisement

मंगला अपना बंगला छोड़कर क्यों गेस्ट हाउस में रह रहे हैं इस बात का पता लगाने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय में पहुंचे तो मंगला के ऑफिस में कोई नहीं मिला. तो वहीं जबसे विकास और वर्णिका का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है तब से सुभाष बराला सिर्फ एक बार ही मीडिया के सामने आए हैं लेकिन अभी सारे मामले पर विपक्ष ने जरूर बीजेपी सरकार और बराला पर निशाना साधा हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement