विमान में नहीं बचा ईंधन तो पायलट ने की इमरजेंसी कॉल, रोस्टर से हटाया गया

डीजीसीए ने एक पायलट को रोस्टर से हटा दिया है. इस पायलट ने विमान में ईंधन कम होने की इमरजेंसी कॉल की थी, जिसके बाद विमान को लखनऊ में उतारा गया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय ( डीजीसीए) ने मंगलवार को एक पायलट को रोस्टर से हटा दिया. मंगलवार को यूके944 विमान मुंबई से दिल्ली जा रहा था, तभी पायलट ने विमान में ईंधन की कमी की इमरजेंसी कॉल की थी. जब पायलट ने विमान में ईंधन कम होने की इमरजेंसी कॉल की, उस समय विमान लखनऊ के पास था. इसके बाद विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग की गई .

Advertisement

इस घटना के बाद ही डीजीसीए ने पायलट के खिलाफ कार्रवाई की है. विस्तारा एयरलाइंस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए के निर्देशों पर पायलट को डि-रोस्टर कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि डीजीसीए मामले के तथ्यों के संबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा जल्द ही यूके 944 विमान उड़ा रहे पायलटों और विस्तारा एयरलाइंस के एक्जीक्यूटिव्स के साथ जल्द ही बैठक करेगा. एक अन्य सूत्र ने बताया कि पायलट ने इमरजेंसी कॉल उस समय की थी, जब विमान में ईंधन काफी कम हो गया था.

विस्तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि 15 जुलाई को विमान यूके 944 मुंबई से दिल्ली जा रहा था, लेकिन दिल्ली में खराब मौसम के चलते विमान को लखनऊ की ओर डायवर्ट किया गया. हालांकि लखनऊ में भी अचानक विजिबिलिटी कम हो गई, जिसके चलते विमान की सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं थी. इसके बाद चालक दल के सदस्यों ने कानपुर और प्रयागराज में विमान को लैंड करने का फैसला किया. इस दौरान लखनऊ एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान के चालक दल को सूचित किया कि अब लखनऊ में मौसम सुधर गया है, जिसके बाद विमान फिर लखनऊ को लौटा और लैंडिंग की.

Advertisement

विस्तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि लखनऊ में विमान के पहुंचने पर अचानक मौसम खराब हो गया, जिसके चलते विमान का ईंधन और भी कम हो गया. हालांकि नियमानुसार विमान में जरूरत से ज्यादा ईंधन रखा जाता है. यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement