PoK में पलटवार पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव से पहले ही कार्रवाई क्यों?

पीओके में भारतीय सेना का कार्रवाई के इस मामले पर कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि जब भी बड़े चुनाव करीब आते हैं, तो सर्जिकल स्ट्राइक का पैटर्न शुरू हो जाता है.

Advertisement
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह (ANI) कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

  • सेना ने Pok में आतंकी ठिकानों को किया तबाह
  • कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, उठाए सवाल

जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में दो जवानों की शहादत का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद लश्कर के तीन कैंपों को तबाह कर दिया है. इस हमले में 6 से 10 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए हैं, जबकि इस कार्रवाई में कई आतंकी ढेर भी हुए हैं.

Advertisement

पीओके में भारतीय सेना का कार्रवाई के इस मामले पर कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि जब भी बड़े चुनाव करीब आते हैं, तो सर्जिकल स्ट्राइक का पैटर्न शुरू हो जाता है.

अखिलेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि अब सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राजनीति की जाएगी. ये लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाना चाहते हैं. सोमवार को महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव हैं, इससे पहले ही ये कार्रवाई हुई.

PoK में आतंकी ठिकाने तबाह

भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. सेना ने पीओके में कई आतंकी ठिकाने तबाह किए हैं. सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने साफ किया कि कार्रवाई में 6 से 10 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए हैं, जबकि कई आतंकी भी ढेर हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने PoK में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement