असम में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा सिबसागर जिले के डेमोव में नेशनल हाइवे-37 पर हुआ. दरअसल, एक बस और टेम्पो में जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.
मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती और मृतकों की शिनाख्त कर रही है. हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे की है. जब गोलाघाट से डिब्रूगढ़ आ रही बस विपरीत दिशा से आ रहे टेम्पो से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरे.
बता दें कि सोमवार को झारखंड के हजारीबाग जिले में भी भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें कोयले से भरा ट्रक एक कार पर गिर गया. दुर्घटना के तुरंत बाद कार में आग लग गई, जिसमें जलकर 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना बेनी नदी पर बने पुल पर हुई. गिरिडीह जिले से हजारीबाग की ओर जा रही आल्टो कार में 6 लोग सवार थे.
aajtak.in