असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हेमंत बिस्व सरमा के ट्वीट के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. सरमा के एक पुराने ट्वीट में कोविड-19 के मामलों की संख्या बदल कर दिखाई गई है. स्वास्थ्य मंत्री की ओर से इस पर चिंता जाहिर करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सरमा ने पुलिस से इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
असम के स्वास्थ्य मंत्री सरमा ने कहा, मेरे ट्वीट के स्क्रीनशॉट में बदलाव से मैं चिंतित हूं जिसमें संख्या (कोविड-19 के केस) को बदल दिया गया है. सरमा ने असम के पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए. हेमंत बिस्व सरमा के एक ट्वीट में बदलाव कर सोशल मीडिया पर डाला गया है. इसमें कहा गया है कि आठ और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्होंने एक बस में राजस्थान से यात्रा की है. इसी बस में काचर जिले के एक कोविड पॉजिटिव व्यक्ति ने भी यात्रा की है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
असम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. असम में अब तक कोरोना के 64 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें 34 मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के दो मामले सामने आए. कुल 64 मामलों में 22 एक्टिव केस हैं. सोमवार को पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीज गुवाहाटी से हैं. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने दी. सरमा ने एक ट्वीट में कहा, खुशी की बात है कि 5 कोविड मरीज जो एमएमसीएच में भर्ती थे, वे सोमवार को डिस्चार्ज कर दिए गए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
हेमंत कुमार नाथ