Advertisement

अरुण जेटली को आखिरी विदाई देने पहुंचे कई बड़े नेता, आज होगा अंतिम संस्कार

aajtak.in | 25 अगस्त 2019, 12:12 AM IST

पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे.उन्होंने 12.07 बजे अंतिम सांस ली. वह 66 साल के थे. 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद अरुण जेटली को एम्स में भर्ती कराया गया था. अनुभवी डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा था. शनिवार सुबह ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन उन्हें देखने पहुंचे थे. उनका अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा.

 

10:24 PM (6 वर्ष पहले)

अरुण जेटली के निधन पर भूटान के प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Posted by :- Sana Zaidi



8:56 PM (6 वर्ष पहले)

उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अरुण जेटली को घर जाकर दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Sana Zaidi



7:34 PM (6 वर्ष पहले)

सोनिया-राहुल और मनमोहन ने जेटली को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Sana Zaidi
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.
7:10 PM (6 वर्ष पहले)

पार्टी, सरकार और देश के लिए संपत्ति थे जेटली: राजनाथ

Posted by :- Himanshu Kothari
राष्ट्र उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा. वह पार्टी, सरकार और देश के लिए एक संपत्ति थे. वह अब हमारे साथ नहीं हैं, मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं- राजनाथ सिंह
Advertisement
7:07 PM (6 वर्ष पहले)

निर्मला सीतारमण ने अरुण जेटली को घर जाकर दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Himanshu Kothari
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को घर जाकर दी श्रद्धांजलि.
6:08 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Sana Zaidi



6:06 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
पूर्व वित्त मंत्री के निधन पर अमेरिकी दूतावास की ओर से कहा गया कि जेटली ने अमेरिका-भारत के संबंधों के महत्व को पहचाना और दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को सुधारने के लिए काम किया.
6:00 PM (6 वर्ष पहले)

अरुण जेटली के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक

Posted by :- Sana Zaidi



5:50 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिवंगत अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि.
Advertisement
5:38 PM (6 वर्ष पहले)

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Sana Zaidi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेटली के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले ट्वीट कर दुख व्यक्त करते हुए कहा, तेजस्वी वक्ता, प्रखर अधिवक्ता, पूर्व वित्तमंत्री और अपने तर्क से सभी का दिल जीतने वाले अजातशत्रु, अरुण जेटली जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं. ईश्वर जेटली को मोक्ष दें और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें.
5:20 PM (6 वर्ष पहले)

अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Sana Zaidi
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण को उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी.
5:06 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजिल दी.
5:06 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
विदेश मंत्री जयशंकर ने दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजिल दी.
4:52 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और ज्योतिरादित्य सिंधिया.
Advertisement
4:50 PM (6 वर्ष पहले)

अटल जी के निधन के एक साल के दौरान बीजेपी ने कई दिग्गज नेताओं को खोया: जावड़ेकर

Posted by :- Sana Zaidi
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि अटल जी के देहांत के एक साल के भीतर भारतीय जनता पार्टी ने अपने कई दिग्गज नेताओं को खो दिया है. अटल जी के बाद अनंत कुमार, मनोहर पर्रिकर, सुषमा स्वराज और अब जेटली.
4:26 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गहरी शोक-संवदेना व्यक्त की है. वहीं रामविलास पासवान और चिराग पासवान दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे.
4:25 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को उनके घर जाकर श्रद्धांजलि देंगे.
4:23 PM (6 वर्ष पहले)

अरुण जेटली के निधन टीम इंडिया ने जताया दुख, मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे खिलाड़ी

Posted by :- Sana Zaidi



4:15 PM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Sana Zaidi



Advertisement
4:06 PM (6 वर्ष पहले)

अरुण जेटली के घर पहुंचे अमित शाह

Posted by :- Sana Zaidi
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अमित शाह को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे हैं.
4:03 PM (6 वर्ष पहले)

जेटली के निधन पर सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने जताया दुख

Posted by :- Sana Zaidi
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर समाजवादी पार्टी  के नेता मुलायम सिंह यादव ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली का निधन भारतीय राजनीति की बड़ी क्षति है. वह कुशल वक्ता, कानून के जानकार और प्रसिद्ध वकील, सांसद के रूप में उनके भाषण नींव के पत्थर साबित होंगे. उन्होंने विभिन्न मंत्रालयों में अमिट छाप छोड़ी है.
3:58 PM (6 वर्ष पहले)

अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने उनके घर जाएंगे मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ

Posted by :- Sana Zaidi
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह शाम 5 बजे दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे.
3:44 PM (6 वर्ष पहले)

घर पहुंचा अरुण जेटली का पार्थिव शरीर

Posted by :- Rachit kumar
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का पार्थिव शरीर एम्स से उनके कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंच गया है. कल 10 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा.
3:41 PM (6 वर्ष पहले)

कलराज मिश्र ने जताया जेटली के निधन पर दुख

Posted by :- Rachit kumar
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के निधन का समाचार सुनकर दुखी हूं. वह एक सुलझे हुए, विषयों पर गहरी पकड़ रखने वाले, दूरदृष्टा, कर्मठ और कद्दावर नेता थे. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में विभिन्न पदों पर रहकर महत्वपूर्ण सेवाएं दीं और देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में योगदान दिया. देश को उनके द्वारा दी गई सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वह हमेशा सभी के दिलों में अमर रहेंगे. अनेक यादें उनसे जुड़ीं हैं जिन्हें याद कर मैं भावुक हो उठता हूँ.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
Advertisement
3:29 PM (6 वर्ष पहले)

जब 1974 में जेटली ने जीता था DUSU चुनाव

Posted by :- Rachit kumar
यह तस्वीर उस वक्त की है, जब 1974 में अरुण जेटली ने डीयूएसयू चुनाव में जीत हासिल की थी.
3:18 PM (6 वर्ष पहले)

एलके आडवाणी बोले- शानदार सांसद और प्रशासक थे जेटली

Posted by :- Rachit kumar
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि कानूनी विद्वान होने के अलावा वह एक शानदार सांसद और प्रशासक थे.
3:16 PM (6 वर्ष पहले)

एम्स से घर लाया जा रहा है अरुण जेटली का पार्थिव शरीर

Posted by :- Rachit kumar
अरुण जेटली का पार्थिव शरीर एम्स से उनके कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर लाया जाएगा. पार्थिव शरीर को कल 10 बजे बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.


3:06 PM (6 वर्ष पहले)

संजय दत्त ने भी दी जेटली को श्रद्धांजलि

Posted by :- Rachit kumar
2:51 PM (6 वर्ष पहले)

RSS प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह ने दी जेटली को श्रद्धांजलि

Posted by :- Rachit kumar
Advertisement
2:49 PM (6 वर्ष पहले)

एस जयशंकर ने ऐसे दी विदाई

Posted by :- Rachit kumar
2:46 PM (6 वर्ष पहले)

जेटली के निधन पर बोले रविशंकर प्रसाद- मेरे बड़े भाई जैसे थे

Posted by :- Rachit kumar
हमारे वरिष्ठ नेता अरुण जेटली जी के निधन से गहरा शोक पहुंचा है. वे मेरे बड़े भाई की तरह थे और हम दोनों ने विद्यार्थी जीवन से 45 वर्षों तक साथ काम किया. वे अद्भुत नेतृत्व और असाधारण प्रतिभा के धनी थे. हम सभी को उनकी बहुत याद आएगी. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
2:38 PM (6 वर्ष पहले)

योगी आदित्यनाथ ने रद्द किया मथुरा दौरा

Posted by :- Rachit kumar
जन्माष्टमी के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा जाने वाले थे. लेकिन अरुण जेटली के निधन के बाद उन्होंने दौरा रद्द कर दिया है. वह दिल्ली आ रहे हैं.
2:36 PM (6 वर्ष पहले)

नितिन गडकरी बोले- देश को उनकी कमी हमेशा खलेगी

Posted by :- Rachit kumar
निशब्द हूं, अरुण जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. देश को उनकी कमी हमेशा खलेगी. राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष  में रहते उनके दिए भाषण हमेशा चिरन्तन रहेंगे. हमारे दो बड़े नेताओं का एक के बाद हमे छोड़ जाना सभी के लिए वज्राघात जैसा है. अरुण जी की दिवंगत आत्मा को शांति मिले यही प्रार्थना. ॐ शांतिः
2:28 PM (6 वर्ष पहले)

शिवपाल यादव बोले- जेटली के निधन से स्तब्ध और आहत

Posted by :- Rachit kumar
प्रखर वक्ता,अधिवक्ता, राज्यसभा में यूपी का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन की सूचना से स्तब्ध व आहत हूं. उनका निधन राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति दें.


Advertisement
2:26 PM (6 वर्ष पहले)

पीयूष गोयल बोले-मेरे लिए बड़े भाई जैसे थे

Posted by :- Rachit kumar
अरुण जेटली जी मेरे लिये एक पथप्रदर्शक और बड़े भाई जैसे थे, उनसे जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिला. उनका असमय ऐसे चले जाना मुझमें एक ऐसा शून्य छोड़ गया है, जिसे कोई नही भर सकता. ईश्वर उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करें व हम सबको यह अपार दुख सहने करने की शक्ति दें.



2:20 PM (6 वर्ष पहले)

चीनी एंबेसी ने भी जताया दुख

Posted by :- Rachit kumar
भारत में चीनी की एंबेसी ने भी अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा, अरुण जेटली के निधन पर हम बेहद दुखी हैं. उनके परिवार के प्रति हम संवेदनाएं प्रकट करते हैं.


2:13 PM (6 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव ने ऐसे किया जेटली को याद

Posted by :- Rachit kumar
अरुण जेटली जी एक कुशल वक़्ता, सफल अधिवक्ता और सौम्य राजनीतिज्ञ के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे. विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. शोकाकुल परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना.
2:02 PM (6 वर्ष पहले)

कल दो बजे निगमबोध घाट पर होगा जेटली का अंतिम संस्कार

Posted by :- Rachit kumar
अरुण जेटली का पार्थिव शरीर उनके कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर लाया जाएगा. इसके बाद सुबह 10 बजे पार्टी दफ्तर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. 2 बजे निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार होगा.
1:59 PM (6 वर्ष पहले)

लता मंगेश्कर ने ऐसे दी जेटली को श्रद्धांजलि

Posted by :- Rachit kumar
महान गायिका लता मंगेश्कर ने भी अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने लिखा, अरुण जेटली जी के निधन से गहरा दुःख हुआ. एक गतिशील नेता, सज्जन व्यक्ति और हमारे पूर्व वित्त मंत्री. बहुत विनम्रता से वह मुझसे मिलने आए थे और हमने बहुत देर तक बात की. उन यादों को संजोएं. परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.


Advertisement
1:56 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने ऐसे दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि

Posted by :- Rachit kumar


1:53 PM (6 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह बोले- बीजेपी को खलेगी जेटली की मौजूदगी

Posted by :- Rachit kumar
1:51 PM (6 वर्ष पहले)

रघुबर दास बोले- उनके योगदान को देश हमेशा याद करेगा

Posted by :- Rachit kumar
1:49 PM (6 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी ने भी जताया शोक

Posted by :- Rachit kumar
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अरुण जेटली के असामयिक निधन पर गहरा दुख और पीड़ा व्यक्त की है. उनकी मृत्यु पर शोक जताते हुए उन्होंने कहा कि जेटली ने एक सार्वजनिक व्यक्ति, सांसद और मंत्री के रूप में एक लंबी पारी खेली और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
1:49 PM (6 वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह ने ऐसे दी जेटली को श्रद्धांजलि

Posted by :- Rachit kumar
अरुण जेटली नहीं रहे. बड़े लम्बे समय से बीमार थे. उनके निधन से भारतीय राजनीति को अपूर्णीय क्षति हुई है. वे अच्छे वकील अच्छे सांसद होने के साथ एक नेक इंसान थे. मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
Advertisement
1:39 PM (6 वर्ष पहले)

जेटली के निधन पर योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

Posted by :- Rachit kumar
यूपी के पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जेटली के निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने लिखा, देश के प्रख्यात विधिवेत्ता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. जेटली जी छात्र जीवन में ही भाजपा से जुड़े, आपातकाल के खिलाफ आवाज मुखर की एवं आजीवन सकारात्मक राजनीति के साथ मां भारती की सेवा करते रहे.

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, अरुण जेटली का जाना देश और समाज की ऐसी अपूरणीय क्षति है जिसकी रिक्तता का अहसास हम लंबे समय तक करते रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को वे अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति





1:33 PM (6 वर्ष पहले)

निर्मला सीतारमण ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Rachit kumar
हम में से कई लोगों के लिए एक मार्गदर्शक, नैतिक समर्थन और हिम्मत, उससे बहुत कुछ सीखा है. एक उम्दा बड़े दिल वाला इंसान. हमेशा किसी की भी मदद करने के लिए तैयार. उसकी बुद्धिमत्ता, शिथिलता, कसैलेपन का कोई मेल नहीं है.


1:16 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने की अरुण जेटली के परिवार से बात

Posted by :- Rachit kumar
पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी और बेटे से बात कर संवेदनाएं प्रकट कीं. दोनों ने ही पीएम मोदी से अपना विदेशी दौरा रद्द न करने को कहा. पीएम ने ट्वीट कर कहा, अरुण जेटली जी एक राजनीतिक दिग्गज थे, जो बौद्धिक और कानूनी रूप से जीवंत थे. वह एक मुखर नेता थे जिन्होंने भारत में स्थायी योगदान दिया. उनका निधन बहुत दुखद है. अपनी पत्नी संगीता जी के साथ-साथ बेटे रोहन से भी बात की और संवेदना व्यक्त की. शांति.
1:10 PM (6 वर्ष पहले)

अरविंद केजरीवाल बोले- देश के लिए बड़ी क्षति

Posted by :- Rachit kumar
पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ नेता अरुण जेटली जी का असामयिक निधन राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है. एक कानूनी विद्धान और एक अनुभवी राजनीतिक नेता जो अपने शासन कौशल के लिए जाना जाता है, देश द्वारा याद किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.



1:08 PM (6 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी ने जताय जेटली के निधन पर शोक

Posted by :- Rachit kumar
Advertisement
1:01 PM (6 वर्ष पहले)

थरूर ने ऐसे दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि

Posted by :- Rachit kumar
शशि थरूर ने ट्वीट कर जेटली के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, अपने दोस्त और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सीनियर के निधन पर बेहद दुखी हूं. हम सबसे पहले तब मिले थे, जब वह दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ में थे और मैं सेंट स्टीफन्स कॉलेज यूनियन का अध्यक्ष था. राजनीतिक मतभेद के बावजूद हम एक दूसरे का सम्मान करते थे और लोकसभा में बजट पर बहस करते थे.
12:58 PM (6 वर्ष पहले)

हैदराबाद से वापस लौट रहे अमित शाह

Posted by :- Rachit kumar
अरुण जेटली के निधन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अपना दौरा छोटा किया. वह हैदराबाद से जल्द वापस लौटेंगे.उन्होंने ट्वीट कर कहा, अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है. उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा.
12:56 PM (6 वर्ष पहले)

एम्स ने प्रेस रिलीज जारी कर दी निधन की जानकारी

Posted by :- Rachit kumar



12:55 PM (6 वर्ष पहले)

2000 में बने थे कैबिनेट मंत्री

Posted by :- Rachit kumar
अरुण जेटली अटल बिहारी वाजपेयी कैबिनेट में साल 2000 में कैबिनेट मंत्री बने थे. इसके बाद वह राज्यसभा में साल 2009 में नेता विपक्ष भी बने. जब मोदी सरकार साल 2014 में आई तब उन्हें वित्त मंत्री बनाया गया.