भूटान बॉर्डर पर तैनात जवान की मां और पत्नी पर हमला, पीड़ित ने SP से लगाई मदद की गुहार

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में तैनात एक आर्मी जवान मुरली जेगन ने दावा किया है कि उसकी मां और पत्नी पर उसके चाचा के समर्थकों ने हमला किया. जवान फिलहाल भूटान बॉर्डर पर तैनात है और मदद नहीं कर पा रहा है. उसने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement
सेना के जवान मुरली जेगन ने पुलिस से मांगी मदद सेना के जवान मुरली जेगन ने पुलिस से मांगी मदद

प्रमोद माधव

  • रामनाथपुरम,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

रामनाथपुरम जिले के मुदुकुलथूर निवासी और वर्तमान में भूटान बॉर्डर पर तैनात आर्मी जवान मुरली जेगन ने आरोप लगाया है कि उसकी मां मुथुमीना और पत्नी उमा रानी पर 7 मई को छह लोगों ने हमला कर दिया.

मुरली ने बताया कि उन्होंने 2016 में एनाथी में एक घर बनाया था जिसे उनका चाचा रामचंद्रन कब्जा करना चाहता है. इसी को लेकर उसकी मां और पत्नी ने शिकायत की थी. इसके बाद रामचंद्रन से जुड़े छह लोगों ने दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया.

Advertisement

सेना के जवान के परिवार पर हमला 

इस हमले में मां और पत्नी दोनों घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं. मुरली का कहना है कि उन्होंने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया, लेकिन दो मुख्य हमलावरों पर अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है.

जवान ने लगाई एसपी से मदद की गुहार 

मुरली ने आरोप लगाया कि रामचंद्रन प्रभावशाली है, जिससे कार्रवाई नहीं हो रही. जवान ने बताया कि वह सीमा पर ड्यूटी में है और छुट्टी नहीं मिल पा रही है. उन्होंने जिले के एसपी और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मदद की गुहार लगाई है. जवान का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है और उसे न्याय चाहिए.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement