सेना ज्वाइन नहीं करने की चाहत रखने वाले जनरल नरवणे ऐसे बने आर्मी चीफ

गणित का ज्यामिति यानी कि ज्योमेट्री उनका पसंदीदा विषय रहा है, क्योंकि इसमी सीधी रेखा, सामांतर रेखा की पढ़ाई होती है और इसी वजह से यह विषय उन्हें बेहद पसंद है. ज्ञान प्रबोधिनी प्रशाला का ज़िक्र करते हुए थलसेनाध्यक्ष आगे बताते हैं कि परीक्षा के दिनों में क्लासरूम के अंदर कोई निरीक्षक नहीं होते थे...

Advertisement
जनरल मनोज नरवणे (फोटो- PTI) जनरल मनोज नरवणे (फोटो- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

  • शुरुआत में जनरल नरवणे सेना ज्वाइन नहीं करना चाहते थे
  • ज्यामिति यानी कि ज्योमेट्री उनका पसंदीदा विषय रहा है

जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को 28वें थल सेनाध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. जनरल नरवणे, थलसेनाध्यक्ष बनने से पहले उप-सेना प्रमुख (वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ) की जिम्मेदारी निभा रहे थे. उप-सेना प्रमुख बनने से पहले वे पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे जो चीन से लगने वाली करीब 4,000 किलोमीटर लंबी सीमा की निगहबानी करती है.

Advertisement

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि शुरुआत में नरवणे सेना ज्वाइन नहीं करना चाहते थे. आप सोच रहे होंगे कि जो शख़्स कभी इस फील्ड में आना नहीं चाहता था आखिर वो सेनाध्यक्ष कैसे बन गया?

इंडिया टुडे ग्रुप से बात करते हुए उन्होंने अपनी ज़िदंगी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें साझा की है. किसी भी व्यक्ति के जीवन में स्कूली शिक्षा और उस दौरान सिखाई गई बातें काफी मायने रखती हैं. थलसेनाध्यक्ष, इसकी महत्ता बताते हुए पुणे के ज्ञान प्रबोधिनी प्रशाला में बिताए आखिरी दो सालों को याद करते हैं और अपने पांचो शिक्षकों की तारीफ करते नहीं अघाते.

याद किया स्कूल टाइम

वो कहते हैं कि हमारे शिक्षकों ने अनुशासन और ईमानदारी का जो पाठ पढ़ाया वो आजतक काम आ रहा है. उनके द्वारा दी गई नैतिकता के पाठ ने चरित्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई. इसी वजह से वो आजीवन ईमानदार और मेहनती रह पाए. आज वो जो कुछ भी है उन्हीं की शिक्षा की वजह से हैं.

Advertisement

गणित का ज्यामिति यानी कि ज्योमेट्री उनका पसंदीदा विषय रहा है, क्योंकि इसमी सीधी रेखा, सामांतर रेखा की पढ़ाई होती है और इसी वजह से यह विषय उन्हें बेहद पसंद है.

ज्ञान प्रबोधिनी प्रशाला का ज़िक्र करते हुए थलसेनाध्यक्ष आगे बताते हैं कि परीक्षा के दिनों में क्लासरूम के अंदर कोई निरीक्षक नहीं होते थे जो परीक्षा दे रहे छात्रों की निगरानी करे. इसके बावजूद वहां कोई भी छात्र नकल करने का प्रयास नहीं करता था. इसी वजह से उनके पिता ने इस स्कूल का चयन किया, जबकि शहर में कई और अंग्रेज़ी स्कूल भी मौजूद थे.

बचपन में पढ़ाकू छात्र, फिल्मों के शौकीन

जनरल मनोज नरवणे बताते हैं कि वो अपने स्कूली दिनों में गणेशोत्सव के दौरान काफी उत्साह के साथ ढोल-ताशा लेझीम ग्रुप में हिस्सा लिया करते थे. जनरल नरवणे हालांकि काफी अनुशासित और पढ़ाकू छात्र रहे हैं, इसके बावजूद वो फिल्मों के शौकीन रहे हैं. बोर्ड यानी कि दसवीं की परीक्षा से एक दिन पहले उन्होंने "छोटी सी बात" फिल्म देखी थी. इस फिल्म में अमोल पालेकर, दादामुनी यानी कि अशोक कुमार और विद्या सिन्हा ने काम किया था.

हाल में उन्होंने मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म राज़ी देखी है. इस फिल्म में आलिया ने एक मुस्लिम भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है.

Advertisement

एनडीए (नेश्नल डिफेंस एकेडमी) में पढ़ाई के दिनों को याद करते हुए जनरल नरवणे कहते हैं कि उनके पिता हमेशा से उन्हें भारतीय सेना में भेजना चाहते थे, लेकिन उनकी मां ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती थीं. हालांकि बाद में जब जनरल नरवणे भी आर्मी ज्वाइन करने की चाहत रखने लगे तो उनकी मां भी मान गईं.

वे कहते हैं कि एनडीए में बिल्कुल ठीक कहा जाता है कि यह लीडरशिप की भूमी है जहां पर लोगों के अंदर लीडरशिप का विकास होता है. उन्होंने 15-16 साल की उम्र में एनडीए ज्वाइन कर लिया था. एनडीए में पहले दिन से ही सेवा की भावना को आत्मसात करा दिया जाता है. नेश्नल डिफेंस एकेडमी की मूल भावना भी यही है. जनरल नरवणे काफी गर्व से बताते हैं कि अभी के तीनों सेनाध्यक्ष एनडीए के 56वें बैच से हैं.

परिवार ने हर वक्त दिया साथ

जनरल नरवणे अपनी उपलब्धि के पीछे अपनी पत्नी का ज़िक्र करना नहीं भूलते. वो बताते हैं कि मुश्किल के दिनों में उनकी पत्नी ही थी जिन्होंने परिवार को संभाले रखा. उन्होंने बताया कि अगर किसी सेना के जवान को परिवार की मदद न मिले और घर पर शांति का माहौल न रहे ते फिर उसके लिए काम कर पाना काफी कठिन हो जाता है.    

Advertisement

सेना ज्वाइन करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सेनाध्यक्ष का संदेश है कि जो कुछ भी करना चाहते हो वो ईमानदारी से करो, दिल से करो, क्योंकि किसी के दबाव में कोई काम नहीं किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement