अनुराग श्रीवास्तव हो सकते हैं विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता, रवीश को मिलेगी ये जिम्मेदारी!

भारतीय विदेश सेवा के अनुराग श्रीवास्तव को विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता बनाया जा सकता है. जबकि वर्तमान प्रवक्ता रवीश कुमार को क्रोएशिया में भारतीय राजदूत नियुक्त किया जा सकता है. अनुराग 1999 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं.

Advertisement
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार को मिल सकती है नई जिम्मेदारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार को मिल सकती है नई जिम्मेदारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

  • अनुराग श्रीवास्तव हो सकते हैं विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता
  • रवीश को बनाया जा सकता है क्रोएशिया में भारत का राजदूत

भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अनुराग श्रीवास्तव को विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता बनाया जा सकता है. वह भारतीय विदेश सेवा के 1999 बैच के अधिकारी हैं. सूत्रों के मुताबिक वह रवीश कुमार की जगह लेंगे, जबकि रवीश कुमार को क्रोएशिया में भारत का राजदूत बनाया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़े- तालिबान-US के बीच समझौता, बोले विदेश मंत्री जयशंकर-काफी बदल गया अफगानिस्तान

अनुराग श्रीवास्तव इथियोपिया और अफ्रीका संघ में भारतीय राजदूत की भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले वह विदेश मंत्रालय में मुख्य वित्तीय सचिव के साथ-साथ श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारतीय मिशन की राजनीतिक शाखा के मुखिया भी रह चुके हैं.

अनुराग ने आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई

उन्होनें इंजीनियरिंग और बिज़नेस में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है साथ ही ब्रिटेन के ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय से डिप्लोमेटिक स्टडीज की पढ़ाई भी की है. संयुक्त राष्ट्र में वह भारत की तरफ से स्थायी मिशन के सदस्य की भूमिका भी निभा चुके हैं.

विदेश मंत्रालय के वित्त विभाग में सचिव रहते समय अनुराग श्रीवास्तव को वार्षिक बजट संभालने का काम सौंपा गया था. मंत्रालय का वार्षिक बजट तब लगभग दो बिलियन डॉलर था. अनुराग कोलंबो में तैनाती के समय भारतीय उच्चायोग में राजनीतिक विंग का नेतृत्व भी कर चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़े- दुनिया के सामने 370 का मुद्दा उठाने पर भारत की पाक को दो टूक- हर मंच पर मिलेगा जवाब

रवीश कुमार 2017 में बने थे प्रवक्ता

फिलहाल रवीश कुमार विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हैं. उन्हें 2017 में इस पद के लिए चुना गया था. विदेश मंत्रालय के युवा प्रवक्ता रवीश कुमार जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में महावाणिज्य दूत के रूप में भी तैनात रह चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement