संघ और जनसंघ के नेता रहे पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर एक और संस्थान की आधार शिला रखी जा रही है. ग्रेटर नोएडा में संस्कृति मंत्रालय के इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी यानी पुरातत्व संस्थान की इमारत का शिलान्यास धनतेरस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
पर्यटन और संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा ने अपने चुनाव क्षेत्र में पर्यटन मंत्रालय के तहत होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और टूरिज्म इंस्टूीट्यूट के बाद अब पुरातत्व संस्थान की इमारत भी बनवाने का बीड़ा उठा लिया है. फिलहाल पुरातत्व संस्थान का कामकाज लाल किले में स्थित पुरानी इमारत में चल रहा है. जरूरत के मुताबिक ये जगह काफी छोटी है. लिहाजा सरकार ने तय किया है कि ग्रेटर नोएडा में 25 एकड़ जमीन पर 38 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में ये इमारत बनाई जाए. लगभग तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस इमारत में इंस्टीट्यूट के अलावा हजार लोगों की क्षमता और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनेगा. 14000 वर्ग मीटर क्षेत्र पर एक आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम भी होगा.
इसके अलावा छात्रों और छात्राओं के लिेए अलग अलग हॉस्टल, फैकल्टी के लिए आवासीय इकाइयां, सारी सुविधाओं वाली मेस और कैफेटेरिया भी होंगे. संस्कृति और पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा के मुताबिक शिलान्यास के फौरन बाद ही इंस्टीट्यूट बनाने के काम में तेजी आ जाएगी. अगले साल तक ये इमारत तैयार हो जाएगी. उम्मीद है कि 2017 में इसका उद्घाटन भी हो जाए. इससे आर्कियोलॉजिकल संस्थान के बढ़ते दायरे को ज्यादा सुविधा और आसानी होगी. जाहिर है इससे पुरातात्विक शोध और नये प्रोजेक्ट्स के काम में तेजी आएगी.
सबा नाज़ / संजय शर्मा