इस राज्य में 10000 मेडिकल स्टाफ की भर्ती, हेल्थकेयर के लिए 16000 करोड़ खर्च करेगी सरकार

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में करीब 10,000 हेल्थ केयर कर्मियों को हायर करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कैबिनेट मीटिंग के दौरा इस प्रस्ताव को मंजूरी दी कि अब राज्य में मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट में 9,712 कर्मियों की नियुक्ति होगी, जिसमें डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन और अन्य पद शामिल हैं.

Advertisement
Andhra Pradesh, Recruitment of Healthcare Workers, CM YS Jagan Mohan Reddy, Coronavirus Cases in Andhra Pradesh Andhra Pradesh, Recruitment of Healthcare Workers, CM YS Jagan Mohan Reddy, Coronavirus Cases in Andhra Pradesh

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से लिए गए फैसले का स्वागत किया जा रहा है. आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में करीब 10,000 हेल्थ केयर कर्मियों को हायर करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कैबिनेट मीटिंग के दौरा इस प्रस्ताव को मंजूरी दी कि अब राज्य में मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट में 9,712 कर्मियों की नियुक्ति होगी, जिसमें डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन और अन्य पद शामिल हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राज्य सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट का भी विस्तार किया है. इसके तहत मेडिकल पर 1,000 रुपये से अधिक खर्च को आरोग्यश्री के दायरे में शामिल किया गया है. इसे 16 जुलाई से छह और जिले में लागू किया जाएगा. इसके अलावा पहले आरोग्यश्री में 1059 बीमारियों का इलाज किया जाता था, जिसकी संख्या अब बढ़ाकर 2,200 कर दी गई है. इसमें स्पेशल कैंसर केयर सर्विसेज को भी शामिल किया गया था.

इस योजना को अब इन छह जिलों- विजयनगरम, विशाखापट्टणम, गुंटूरु, प्रकाशम, वाईएसआर कडपा और कर्नूल में लागू किया जा रहा है. राज्य सरकार ने कहा, जून 2019 से आरेग्यश्री योजना के लिए 1815 करोड़ रुपये और इंप्लॉई हेल्थ स्कीम पर 315 करोड़ रुपये खर्च किया गया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

वहीं आंध्र प्रदेश सरकार ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर जिलों के परिसीमन की प्रक्रिया को भी मंजूरी दे दी है. आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के नेतृत्व में नए जिलों को लेकर समिति बनाई गई थी. अब समिति नए जिले बनाने पर अध्ययन करेगी. मंत्री पर्नी वेंकटरामय्या ने कहा कि समिति न्यूनतम खर्च के साथ मौजूदा 13 जिलों को 25 या उससे अधिक के परिसीमन पर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

मुख्यमंत्री की कही मुख्य बातें -

- सरकार द्वारा 16 नए शिक्षण अस्पताल स्थापित किए जाएंगे, जिससे अस्पतालों की संख्या बढ़कर 27 हो जाएगी.

- हेल्थकेयर सर्विसेज के सुधार के लिए 16,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए.

- वाईएसआर असारा योजना के तहत मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें प्रतिदिन 225/500 रुपये मिलेंगे.

- राज्य में पब्लिक हेल्थ केयर के डिसेंट्रलाइज के लिए 13000 वाईएसआर विजेज क्लीनिक बनेगा, जिससे ग्रासरूट लेवल तक एक मजबूत नेटवर्क तैयार होगा.

- सीएम ने अधिकारियों को ग्रीन चैनल के जरिए सभी आरोग्यश्री बिल में तेजी लाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- NTPC में नौकरी का मौका, 1,60,000 तक मिलेगी सैलरी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement