स्कूल में बच्चों से बेरहमी, हेडमास्टर ने रस्सी से बांधकर दी सजा

स्कूल में हेडमास्टर ने बच्चों के पैरों में रस्सी बांधकर उन्हें बेंच से बांध दिया. इस घटना पर अभिभावकों ने स्कूल के हेडमास्टर से शिकायत की तो विवाद बढ़ गया. बाल अधिकार संगठन ने इसकी निंदा करते हुए कलेक्टर से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
बच्चों के पैरों में रस्सी बांधकर बेंच से बांधा बच्चों के पैरों में रस्सी बांधकर बेंच से बांधा

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

  • स्कूल में बच्चों को दी गई रस्सी से बांधने की सजा
  • आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के एक स्कूल में बच्चों के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है. स्कूल के हेडमास्टर पर तीसरी और पांचवीं कक्षा के दो छात्रों को क्लास में सजा देने का आरोप है. यह मामला अनंतपुर जिले के कादिरी इलाके के मसानमपेट्टा (Masanampetta) स्कूल का है, जहां सजा के नाम पर दो मासूम बच्चों को क्लास में ही रस्सी से बांध दिया गया.

Advertisement

आरोप है कि टीचर ने पहले बच्चों के पैरों में रस्सी बांधी और फिर उन्हें बेंच से बांध दिया. इस घटना पर अभिभावकों ने स्कूल के हेडमास्टर की शिकायत की तो विवाद बढ़ गया. बाल अधिकार संगठन ने इस मामले का संज्ञान लिया. बाल अधिकार संगठन ने इसकी निंदा करते हुए कलेक्टर से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बाल अधिकार संगठन ने मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि स्कूल छात्रों के साथ ऐसा बर्ताव उचित नहीं है. बाल अधिकार संगठन की ओर से कलेक्टर को मामले का संज्ञान देते हुए आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं स्कूल प्रशासन की ओर से भी मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement