बंगलुरु में एक फिल्म के स्टंट सीन की शूटिंग के दौरान हुए हादसे में दो एक्टर्स के मारे जाने की आशंका है. जबकि हीरो को बचा लिया गया. स्टंट सीन में तीनों एक्टरों को हेलिकॉप्टर से झील में कूदना था. ये हादसा 'मस्थीगुडी' फिल्म के क्लाईमेक्स सीन की शूटिंग के दौरान हुआ.
एक्शन स्टार के तौर पर जाने वाले एक्टर दुनिया विजय की फिल्म 'मस्थीगुडी' के क्लाईमेक्स सीन की शूटिंग बंगलुरू के पास 'थिप्पागोंडनहल्ली' झील पर हो रही थी. इसी के लिए हेलिकॉप्टर से स्टंट सीन शूट किए जा रहे थे. सोमवार दोपहर 2.48 बजे दोनों एक्टर- राघव उदय, अनिल और हीरो दुनिया विजय एक-एक कर हेलिकॉप्टर से झील में कूदे.
बताया जा रहा है कि राघव उदय और अनिल झील की तेज लहरों में बह गए. झील की गहराई 30 से 60 फीट है. दुनिया विजय सबसे आखिर में कूदे थे. उन्हें पास ही मौजूद एक बोट के जरिए सुरक्षित निकाल लिया गया. कई फिल्मों में काम कर चुके उदय को 2014 में फिल्म जयम्माना मागा में बेस्ट विलेन का अवार्ड मिला था. क्लाईमेक्स शूट से पहले उदय ने कहा था कि वो भगवान में पूरा विश्वास रखते हुए ये स्टंट करने जा रहे हैं. वहीं दूसरे एक्टर अनिल ने हाल में 'सांथु स्ट्रेट फॉरवर्ड' फिल्म में काम किया था.
पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं होने की वजह से मस्थीगुडी के निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया गया है.
खुशदीप सहगल / लव रघुवंशी