NDRF के डीजी बोले- अम्फान ने बंगाल में मचाई ज्यादा तबाही, केंद्र की टीम करेगी दौरा

एनडीआरएफ के डीजी एस एन प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार की एक टीम पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी और तबाही का आकलन करेगी. वहां पर स्थिति को सामान्य करने का काम जारी है.

Advertisement
अम्फान ने पश्चिम बंगाल में मचाई तबाही (फाइल फोटो) अम्फान ने पश्चिम बंगाल में मचाई तबाही (फाइल फोटो)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

  • अम्फान तूफान से ओडिशा में ज्यादा तबाही नहीं: DG, NDRF
  • 'केंद्र सरकार की एक टीम पश्चिम बंगाल का करेगी दौरा'

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बुधवार को आए अम्फान तूफान के बाद अब राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है. अम्फान ने सबसे ज्यादा तबाही पश्चिम बंगाल में मचाई. NDRF का भी मानना है कि जितनी हमने आशंका जताई थी उससे ज्यादा तबाही हुई है. एनडीआरएफ के डीजी एस एन प्रधान ने गुरुवार को कहा कि अम्फान तूफान से ओडिशा में ज्यादा तबाही नहीं हुई है. अगले 24 से 48 घंटे में वहां पर जिंदगी सामान्य हो जाएगी. बंगाल में जितनी हमने आशंका जताई थी उससे ज्यादा तबाही हुई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की एक टीम पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी और तबाही का आकलन करेगी. वहां पर स्थिति को सामान्य करने का काम जारी है. हमने अतिरिक्त टीमें वहां पर लगा दी है. बंगाल में चेन्नई से 2 और पुणे से 2 और टीमों को भेजा जा रहा है.

डीजी एस एन प्रधान ने कहा कि अम्फान तूफान 20 मई को बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में लैंडफाल किया. बंगाल के तटीय क्षेत्रों में लैंडफाल होने के बाद वह नॉर्थ-नॉर्थ ईस्ट की ओर बढ़ते हुए बांग्लादेश में प्रवेश कर गया है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ ने अपना काम तूफान आने से पहले ही शुरू कर दिया था. चार दिन पहले से ही हम वहां मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- ममता बोलीं- अम्फान तूफान से बंगाल में 72 लोगों की मौत, पीएम मोदी करें राज्य का दौरा

Advertisement

सीएम ममता बोलीं- 72 लोगों की हुई मौत

उधर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में अम्फान से 72 लोगों की मौत हुई है. यहां पर हालात ठीक नहीं हैं. मैं पीएम मोदी से मांग करती हूं कि वो यहां का दौरा करें. मैं भी हवाई सर्वेक्षण करूंगी. लेकिन मैं हालात ठीक होने का इंतजार कर रही हूं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा भी देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- अम्फान तूफान ने कोलकाता एयरपोर्ट पर मचाई भीषण तबाही, रनवे-हैंगर डूबे

ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने गृह मंत्री अमित शाह से बोला है कि केंद्र किसी भी हालत में हमारी मदद करे. मुझे उम्मीद है कि वे करेंगे. लेकिन जब तक वो करें ना, हम कुछ कह नहीं सकते. ममता बनर्जी ने इसके अलावा राज्य में स्थिति को वापसी से पटरी पर लाने के लिए 1 हजार करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement