मौत की अफवाह पर वीडियो जारी कर बोले अमर सिंह- टाइगर अभी जिंदा है!

वीडियो में वो संदेश दे रहे हैं कि वो जिंदा है और बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे कुछ लोग उनकी मौत कू झूठी खबर सोशल साइट्स पर फैला रहे हैं. उन्होंने अपने पहले के अनुभवों को साझा करते हुए कहा है कि उनती तबीयत पहले भी बिगड़ी थी लेकिन हर बार वो मौत के मुंह से लड़कर वापस आ गए.

Advertisement
अमर सिंह ने वीडियो जारी कर अपने स्वस्थ होने की दी जानकारी अमर सिंह ने वीडियो जारी कर अपने स्वस्थ होने की दी जानकारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

  • अमर सिंह ने जारी किया वीडियो
  • पूरी तरह हैं स्वस्थ पूर्व सपा नेता

समाजवादी पार्टी (एसपी) के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह आजकल ट्विटर के जरिए अकसर खबरों में रहते हैं. सोमवार को उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है और उसका कैप्शन दिया है, टाइगर जिंदा है! वीडियो में वो संदेश दे रहे हैं कि वो जिंदा हैं और बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे कुछ लोग उनकी मौत की झूठी खबर सोशल साइट्स पर फैला रहे हैं. उन्होंने अपने पहले के अनुभवों को साझा करते हुए कहा है कि उनकी तबीयत पहले भी बिगड़ी थी लेकिन हर बार वो मौत के मुंह से लड़कर वापस आ गए.

Advertisement

वीडियो में अमर सिंह कह रहे हैं, 'सिंगापुर से मैं अमर सिंह बोल रहा हूं. रुग्ण (बीमार) हूं, त्रस्त हूं व्याधि (दिक्कतों) से लेकिन संत्रस्त (डरा) नहीं. हिम्मत बाकी है, जोश बाकी है, होश भी बाकी है. हमारे शुभचिंतक और मित्रों ने ये अफवाह बहुत तेजी से फैलाई है कि यमराज ने मुझे अपने पास बुला लिया है. ऐसा बिल्कुल नहीं है. मेरा इलाज चल रहा है और मां भगवती की कृपा हुई तो अपनी शल्य चिकित्सा के उपरांत शीघ्र-अतिशीघ्र दोगुनी ताकत से वापस आऊंगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'आप लोगों के बीच सदैव की भांति...जैसा भी हूं, जो भी हूं आपका हूं. बुरा हूं तो अच्छा हूं तो...अपनी चिरपरिचित शैली, प्रथा और परंपरा के अनुकूल जैसे अबतक जीवन जिया है, वैसे ही आगे भी जिऊंगा.'

पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने कहा, 'बाकी हमारे मित्र जो हमारी मृत्यु की कामना कर रहे हैं, वह यह कामना छोड़ दें. हरदम मृत्यु हमारे द्वार को खटखटाती है. एकबार हवाई जहाज से गिर गया था तो भी यमराज ने स्वीकार नहीं किया, झांसी में. दस साल पहले भी गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ फिर भी लौटकर आ गया. 12-13 दिन तक मिडिल ईस्ट में वेंटिलेटर में रहकर मौत से लड़कर आ गया. उन तमाम अवसर के मुकाबले अबकी बार तो बिल्कुल स्वस्थ हूं, बिल्कुल सचेतन हूं.'

Advertisement

और पढ़ें- सोशल मीडिया यूजर्स शॉक्ड, पीएम मोदी से अपील- सर प्लीज ट्विटर न छोड़ें

अमर सिंह ने वीडियो के अंत में कहा, 'हमारे डॉक्टर कहते हैं कि हमारा मस्तिष्क किसी 10 साल के बच्चे से ज्यादा उर्वरक है. फिर भी अपने सारे शुभेच्छुओं को जो हमारी मृत्यु की खबर फैला रहे हैं, प्रसारित कर रहे हैं, उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement