अजय कुमार भल्ला बने देश के नए गृह सचिव, अगले 2 साल तक पद पर बने रहेंगे

1984 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला को देश का नया गृह सचिव बनाया गया है. इससे पहले अजय कुमार भल्ला, गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) थे. बता दें, गृह सचिव रहे 1982 बैच के आईएएस अफसर राजीव गौबा को कैबिनेट सचिव बनाया गया है.

Advertisement
अजय कुमार भल्ला बने देश के नए गृह सचिव (फाइल-IANS) अजय कुमार भल्ला बने देश के नए गृह सचिव (फाइल-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार भल्ला को गुरुवार को देश का नया गृह सचिव बनाया गया है. इससे पहले अजय कुमार भल्ला, गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) सेवारत थे.

गृह सचिव रहे 1982 बैच के आईएएस अफसर राजीव गौबा को एक दिन पहले कैबिनेट सचिव बना दिया गया थ. इसके बाद गृह सचिव का पद खाली हो गया था, जिसकी जिम्मेदारी अब अजय कुमार भल्ला को दी गई है.

Advertisement

अजय कुमार भल्ला की नियुक्ति का पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली चयन समिति ने अजय कुमार भल्ला को नया गृह सचिव बनाए जाने पर अपनी मुहर लगा दी. भल्ला 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अफसर ऊर्जा विभाग के सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं, और 24 जुलाई को स्पेशल ड्यूटी पर तैनात होने से पहले वह इस पद पर थे.

बतौर गृह सचिव भल्ला का कार्यकाल 2 साल का रहेगा और वह अगस्त 2021 तक पद पर बने रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement