फ्लाइट में बीमार हुआ यात्री, भुवनेश्वर में इमरजेंसी लैंडिग फिर भी नहीं बची जान

इंडिगो एयरलाइन्स के विमान से कोलकाता से बेंगलुरू जा रहे 32 वर्षीय यात्री की बीच रास्ते में तबियत खराब हो गई. विमान की भुवनेश्वर में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. यात्री को कैपिटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.

Advertisement
इंडिगो (फाइल) इंडिगो (फाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:05 AM IST

इंडिगो एयरलाइन्स के विमान से कोलकाता से बेंगलुरू जा रहे 32 वर्षीय यात्री की बीच रास्ते में तबियत खराब हो गई. विमान की भुवनेश्वर में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. यात्री को कैपिटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.

व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी राजकुमार कर्माकर के रूप में की गई है. कर्माकर के रिश्तेदार सुनील चौधरी ने बताया कि वह अपना इलाज कराने बेंगलुरू जा रहे थे. कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 45 मिनट बाद सुबह 10.10 बजे उन्होंने बेचैनी की शिकायत की.

Advertisement

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि उड़ान को भूवनेश्वर की तरफ मोड़ दिया गया और बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. पूर्वाह्न 11.15 बजे हवाई अड्डे के अधिकारियों और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने सहायता मुहैया कराई. इसके बाद मरीज को कैपिटल हास्पिटल ले जाया गया. वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement