एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, यात्रियों ने खोला एग्जिट डोर

एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के हंगामे का मामला सामने आया है. हंगामे से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों की ओर से फ्लाइट का एग्जिट दरवाजा भी जबदस्ती खोलते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
एयर इंडिया के विमान में यात्रियों ने किया हंगामा (फोटो: Video Grab) एयर इंडिया के विमान में यात्रियों ने किया हंगामा (फोटो: Video Grab)

aajtak.in

  • ,
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

  • एयर इंडिया के विमान में यात्रियों ने किया भारी हंगामा
  • यात्रियों ने की विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश

एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के हंगामे का मामला सामने आया है. हंगामे से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों की ओर से फ्लाइट का एग्जिट दरवाजा भी जबदस्ती खोलते हुए देखा जा सकता है.

इस वजह से यात्रियों ने किया था हंगामा

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह मामला 2 जनवरी का है. जब फ्लाइट एआई 865 को उड़ान भरने में टेक्निकल कारणों की वजह से देर हो गई थी. जिसके बाद विमान में सवार यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था और फ्लाइट का दरवाजा खोलने की भी कोशिश की गई थी. इस मामले में एयर इंडिया मैनेजमेंट ने क्रू से रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एयर इंडिया के अधिकारियों ने यात्रियों पर लगाया आरोप

फ्लाइट में हो रही देरी की वजह से यात्रियों का गुस्सा इस कदर भड़क गया था कि लोगों ने एयर इंडिया के क्रू-मेंबर्स के साथ बदसलूकी भी की. एयर इंडिया के अधिकारियों ने यात्रियों द्वारा बदसलूकी किए जाने और कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि यह घटना गुरुवार (02 जनवरी 2020) को दिल्ली से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में घटी थी.

Advertisement

एयर इंडिया की फ्लाइट में पहले भी हो चुके हैं हादसे

कई महीनों पहले अमृतसर से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान की जमीन से हजारों फीट ऊपर खिड़की ही टूट गई थी . इसके चलते विमान में तकरीबन 15 मिनट तक अफरातफरी मची रही थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. बता दें कि 19 अप्रैल 2018 को एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI462 अमृतसर से दिल्ली आ रहा था. उड़ान के दौरान ही विमान की खिड़की का पैनल उखड़ गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement