दिल्ली से विजयवाड़ा जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई-467 तूफान में डैमेज हो गया. इस घटना में विमान के चालक दल के सदस्य भी घायल हो गए. तूफान के चलते विमान को नुकसान पहुंचा है. हालांकि अभी तक किसी यात्री के जख्मी होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद एयर इंडिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एआई-467 फ्लाइट ने दिल्ली से शाम 7.28 बजे उड़ान भरी थी और उसे 9.40 में विजयवाड़ा पहुंचना था. इसी बीच यह विमान खतरनाक तूफान की चपेट में आ गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उधर शुक्रवार को भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी जिसमें तिरुवनंतपुरम से कोच्चि जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को हवा में हिचकोले खाने से मामूली नुकसान पहुंचा. विमान में 172 यात्री सवार थे, हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. शनिवार को एक अधिकारी ने बताया कि इसमें कोई यात्री घायल नहीं हुआ. एयर इंडिया ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
aajtak.in