आदि मानव भी करते थे मेकअप

आदि मानव की शक्लो सूरत दिमाग में उभरते ही भद्दा सा चेहरा आंखों के सामने भले ही आता हो लेकिन अब नयी खोजों से पता चला है कि वे संभवत: पृथ्वी के पहले इंसान थे जो अपने को खूबसूरत दिखाने के लिए आज से 50 हजार साल पहले मेकअप करते थे.

Advertisement

भाषा

  • लंदन,
  • 11 जनवरी 2010,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

आदि मानव की शक्लो सूरत दिमाग में उभरते ही भद्दा सा चेहरा आंखों के सामने भले ही आता हो लेकिन अब नयी खोजों से पता चला है कि वे संभवत: पृथ्वी के पहले इंसान थे जो अपने को खूबसूरत दिखाने के लिए आज से 50 हजार साल पहले मेकअप करते थे.

‘डेली मेल’ की खबर में ब्रिटेन के पुरातत्वविदों के एक शोध के हवाले से कहा है कि लगभग 50 हजार वर्ष पूर्व आदि मानव भी कॉस्मेटिक्स का उपयोग करते थे. खबर में मुख्य शोधकर्ता और ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जोआओ जिल्हाओ के हवाले से कहा गया है ‘‘यह पहला सबूत है कि आदि मानव का व्यवहार भी संगठित था.’’

पुरातत्वविदों का यह शोध ऐसे समुद्री शैलों के विश्लेषण पर आधारित है, जिनमें शोधकर्ताओं को रंग मिले हैं. माना जा रहा है कि इनका उपयोग आदि मानव मेकअप बॉक्स के रूप में करते थे. ऐसे बॉक्स विशेषज्ञों को दो ऐसे स्थानों से मिले हैं, जो आदि मानवों से जुड़े हैं. शोध के परिणाम ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकैडमी ऑफ साइंसेज’ में प्रकाशित हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement