हिंदू संगठनों का विरोध, मैंगलोर एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस राम्या पर फेंके गए अंडे

राम्या की कार पर अंडे फेंके गए, काले झंडे दिखाए गए और उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. पुलिस ने विरोध करने वाले संगठन के लोगों को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
एक्ट्रेस राम्या एक्ट्रेस राम्या

प्रतिभा रमन / सुरभि गुप्ता

  • मैंगलोर,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

मैंगलोर एयरपोर्ट पर अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस सांसद राम्या को कुछ हिंदू संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट पर उनपर अंडे फेंके गए. अभिनेत्री जन्माष्टमी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मैंगलोर पहुंची हैं.

अभिनेत्री के खिलाफ की गई नारेबाजी
राम्या की कार पर अंडे फेंके गए, काले झंडे दिखाए गए और उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. पुलिस ने विरोध करने वाले संगठन के लोगों को हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान पर दिए बयान की वजह से कर्नाटक के एक वकील ने अभिनेत्री के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के केस के लिए अदालत से गुहार लगाई है.

Advertisement

रम्या का बयान- 'नरक नहीं है पाकिस्तान'
अभिनेत्री ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के PAK पर दिए बयान को नकार दिया था. पर्रिकर ने एक बयान में पाकिस्तान की तुलना नरक से की थी. इस पर राम्या ने कहा था कि पाकिस्तान नरक नहीं है और वहां भी हमारे जैसे लोग हैं. अभिनेत्री ने बताया था कि सार्क सम्मेलन के दौरान पाकिस्तानी लोग उनके साथ बहुत अच्छे से पेश आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement