अभिषेक बनर्जी का वार- जिस ऐप को किया बैन, उसी पर जवानों की शहादत का दुख जता रहे थे मोदी

भारत सरकार ने चीन की 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है. इस मसले पर अब टीएमसी सांसद ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

Advertisement
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

  • TMC सांसद अभिषेक बनर्जी का वार
  • 'जिसे बैन किया, वहां ही दुख जता रहे थे मोदी'

भारत सरकार ने सोमवार को देश में चल रही 59 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन पर बैन लगा दिया है. सरकार ने सुरक्षा कारणों से इन मोबाइल ऐप को बंद किया है. लेकिन इस मसले पर अब राजनीतिक लड़ाई भी तेज़ हो गई है. तृणमूल कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

Advertisement

अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी का एक वीडियो ट्वीट कर लिखा कि कुछ दिन पहले जिस चाइनीज़ मोबाइल ऐप पर पीएम मोदी हमारे शहीद जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त कर रहे थे, अब उसे ही बैन कर रहे हैं. ये सब चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के नाम पर हो रहा है, जिनकी घुसपैठ को सरकार मानने से भी इनकार कर रही है.

अभिषेक बनर्जी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ढोंग भी आज खुद हंस रहा होगा. इस ट्वीट के साथ अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टिकटॉक पर डाला हुआ वीडियो भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बीस जवानों को श्रद्धांजलि दी थी.

दरअसल, कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने टिकटॉक पर अपना आधिकारिक अकाउंट बनाया था. जिसपर लगातार सूचना डाली जा रही थी, हाल ही में हुई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने जो संबोधन दिया था वो वीडियो भी यहां डाला गया था.

Advertisement

पहले चीनी कंपनियों के ठेकों पर वार, अब 59 ऐप बैन, भारत ने चीन को ऐसे दी चोट

अभिषेक बनर्जी के इस वीडियो का सहारा लेकर टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन ने भी पीएम पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि एक सांसद आपको ढोंगी कह रहा है, आपको जवाब देना चाहिए.

full list of chinese apps banned in india: TikTok, Shareit समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन

बता दें कि चीन के साथ जारी विवाद के बीच भारत सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए 59 चाइनीज़ ऐप को बैन कर दिया है. इन मोबाइल ऐप में टिकटॉक, वीइबो, वी-चैट आदि काफी ऐप शामिल हैं, जो भारत की डिजिटल इंडस्ट्री में अपनी पैठ जमा चुकी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement