'आजतक' YouTube पर भी बना दुनिया का नंबर वन चैनल, 1 करोड़ के पार सबस्क्राइबर

यूट्यूब पर 'आजतक' ने पार किया 1 करोड़ सबस्क्राइबर का आंकड़ा.

Advertisement
खबरों की दुनिया में यूट्यूब पर नंबर वन आजतक खबरों की दुनिया में यूट्यूब पर नंबर वन आजतक

मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

देश का नंबर वन और सबसे तेज न्यूज चैनल 'आजतक' अब यूट्यूब पर भी नंबर वन हो गया है. यूट्यूब पर 'आजतक' ने 1 करोड़ सबस्क्राइबर का आंकड़ा छू लिया है, जिससे अब 'आजतक' ना केवल देश में बल्कि दुनिया में भी नंबर वन बन गया है. दुनिया में किसी भी भाषा का कोई भी न्यूज ऑर्गेनाइजेशन इस आंकड़े को नहीं छू पाया है.

Advertisement

बता दें कि 'आजतक' के फेसबुक पेज पर 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं ट्विटर पर यह आंकड़ा 75 लाख के पार है.

आजतक के यूट्यूब चैनल पर आपको राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन, तकनीक और एस्ट्रो इत्यादि से जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट लगातार और सबसे पहले मिलते रहते हैं.

'आजतक' देश में पिछले 17 सालों से नंबर वन न्यूज चैनल बना हुआ है. वहीं 'आजतक' की वेबसाइट aajtak.in भी लगातार नंबर वन की पोजीशन पर बनी हुई है.

'आजतक' के न्यूज कार्यक्रम भी लगातार नंबर वन बने हुए हैं. फिर चाहे वो एंकर अंजना ओम कश्यप का शो 'हल्ला बोल' हो, श्वेता सिंह का शो 'सीधी बात' हो या फिर रोहित सरदाना का शो 'दंगल' हो सभी कार्यक्रम नंबर वन बने हुए हैं.

अगर आपने अभी तक 'आजतक' के यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब नहीं किया है और आप किसी भी महत्वपूर्ण खबर से चूकना नहीं चाहते हैं तो यहां क्लिक करके इसे आज ही सब्सक्राइब करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement