जॉयस बांडा बनी मलावी की राष्ट्रपति

मलावी की उप राष्ट्रपति जॉयस बांडा को देश के राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई है. मलावी के राष्ट्रपति मुथारिका का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

Advertisement
जॉयस बांडा जॉयस बांडा

आईएएनएस

  • लिलोंग्वे,
  • 08 अप्रैल 2012,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

मलावी की उप राष्ट्रपति जॉयस बांडा को देश के राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई है. मलावी के राष्ट्रपति मुथारिका का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. जॉयस ने शनिवार को अपने भाषण में देशवासियों से एकता बनाए रखने की अपील करते हुए बदलाव के इस काल में शांति बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया. वह मलावी की पहली महिला राष्ट्रपति हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं सभी से भविष्य में एकता बनाए रखने की आशा करती हूं. मेरा मानना है कि यहां बदले की भावना का कोई स्थान नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement