भोपाल: वन विहार की सफेद बाघिन को कैंसर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की सफेद बाघिन ललिता की आंख में कैंसर हो गया है. जबलपुर के वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ सेंटर से प्राप्त बायोप्सी रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है.

Advertisement

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 28 दिसंबर 2011,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की सफेद बाघिन ललिता की आंख में कैंसर हो गया है. जबलपुर के वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ सेंटर से प्राप्त बायोप्सी रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है. इससे पहले सफेद बाघिन रिनी की कैंसर के चलते मौत हो चुकी है.

रिपोर्ट के मुताबिक बाघिन ललिता की आंख में कैंसर कोशिकाओं (एडिनोकार्सिनोमा) की उपस्थिति की पुष्टि हुई है. इस बाघिन के रक्त के नमूने की रिपोर्ट सामान्य है. शल्यक्रिया द्वारा किए गए उपचार के बाद ललिता की दाईं आंख की निचली पलक में अब किसी भी प्रकार की अतिरिक्त वृद्धि दिखाई नहीं दे रही है. विशेषज्ञों के अनुसार जब तक पुनः बाहरी वृद्धि दिखाई नहीं देती है तब तक कीमोथैरेपी द्वारा उपचार प्रारम्भ नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement

लगभग 12 वर्षीय बाघिन ललिता को 22 अप्रैल, 2009 को ओडिशा के नंदन कानन वन्य प्राणी उद्यान लाया गया था. बाघों की औसत उम्र 12 वर्ष एवं अधिकतम उम्र लगभग 15 वर्ष होती है. सफेद बाघ में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण संक्रमण की संभावना भी सदैव अधिक रहती है.इसके पूर्व वन विहार की ही सफेद बाघिन रिनी की आंख में हुई रसौली भी बाद में कैंसर में परिवर्तित हो गई थी. बाघिन ललिता पर निगरानी रखी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement