भारत के न्योमा सेक्टर में चीनी सेना ने की घुसपैठ

भारतीय सीमा में एक बार फिर चीन की सेना ने घुसपैठ की है. चीन की सेना के जवान कश्मीर के न्यौमा सेक्टर के चुमार इलाके में घुसे.

Advertisement

आजतक ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 25 सितंबर 2011,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

भारतीय सीमा में एक बार फिर चीन की सेना ने घुसपैठ की है. चीन की सेना के जवान कश्मीर के न्यौमा सेक्टर के चुमार इलाके में घुसे.
पाक कब्जे वाले कश्मीर में चीन का दखल बढ़ा

ये घटना करीब महीने भर पहले 25 अगस्त की है. जम्मू कश्मीर सरकार ने इसकी सूचना भारत सरकार को भेजी है. चीनी सेना ने भारतीय क्षेत्र में बने सेना के टेंट और बंकरों को नुकसान पहुंचाया और गढ़े हुए पत्थरों पर चीनी सेना के निशान रेड स्टॉर बना दिए.

करमापा के पीछे चीन की चाल!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीना सेना के दो हेलिकॉप्टर भी भारतीय क्षेत्र में घुसे. चीनी सेना के जवान करीब डेढ़ किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुसे थे.
लाइव टीवी देने के लिए यहां क्लिक करें.
यह पहला मौका नहीं है जब चीन की सेना ने भारतीय सीमा में घुसकर इस तरह की हरकत की हो. इससे पहले भी चीनी नौसेनिकों ने भारतीय युद्धपोत आईएनएस एरावत जब वियतनाम के पोर्ट से लौट रहा था दक्षिण चीन सागर में हस्तक्षेप किया और भारतीय युद्धपोत से पहचान बताने को कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement