मुखिया की हत्‍या के विरोध में भाकपा माले का बिहार बंद 10 को

बिहार के औरंगाबाद जिले में एक मुखिया के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कथित बर्बर कार्रवाई के विरोध में भाकपा माले द्वारा 10 मई को बिहार बंद किया जाएगा.

Advertisement

भाषा

  • पटना,
  • 08 मई 2012,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

बिहार के औरंगाबाद जिले में एक मुखिया के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कथित बर्बर कार्रवाई के विरोध में भाकपा माले द्वारा 10 मई को बिहार बंद किया जाएगा.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड के सोनहत्थू ग्राम पंचायत के मुखिया देवेंद्र सिंह उर्फ छोटू के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर दो मई को औरंगाबाद शहर में प्रदर्शनकारियों पर कथित बर्बर कार्रवाई, पूर्व विधायक राजाराम सिंह सहित हिरासत में लिये गये 29 लोगों को मुक्त करने और हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर 10 मई को भाकपा माले लिबरेशन का बिहार बंद का आयोजन किया गया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य बंद का नेतृत्व करेंगे. बंद के तहत राज्य भर में धरना प्रदर्शन और रैलियां निकाली जायेगी.

पंचायत के मुखिया की हत्या 29 मार्च को कर दी गयी थी.इस कांड और विरोध में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई ने राज्य में सियासत का बाजार गर्म कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement