ताजमहल में तीन घंटे से अधिक समय बिताने वाले पर्यटकों से अब अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा, क्योंकि तीन घंटे की सीमा को लागू करने वाला एक सर्कुलर लागू हो गया है. अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए, प्रतिष्ठित स्मारक में टर्नस्टाइल गेट को खोला गया है.
अब जल्द ही अंदर प्रवेश के लिए मैग्नेटिक क्वाइन मिला करेगी. इस क्वाइन से ताजमहल में बस तीन घंटे ही सैलानी रुक पाएंगे. अगर पर्यटक तीन घंटे से ज्यादा ताजमहल में रुकना चाहते हैं तो उन्हें क्वाइन रीचार्ज कराना होगा. इसके लिए गेट के पास काउंटर बने हैं जहां रीचार्ज कराना होगा.
सुरक्षा के लिहाज से अहम टर्न स्टाइल को ट्रायल के बाद सोमवार को शुरू कर दिया गया है. इसमें ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर 12-12 गेट हैं. इसमें सात गेट से प्रवेश और पांच से सैलानियों की निकासी होगी. इसके लिए अलग अलग टोकन की व्यवस्था भी की गई है. अब ताजमहल में प्रवेश के लिए तीन रंग के टोकन मिला करेंगे. टोकन ब्लू, यलो और ग्रे रंग के होंगे. इसमें ब्लू विदेशी सैलानियों के लिए, यलो शार्क देशों के टूरिस्ट के लिए और ग्रे कलर का टोकन देशी सैलानियों के रखा गया है. सैलानियों को टिकट काउंटर से टिकट के साथ टोकन भी लेना होगा। इस टोकन से ही गेट खुलेगा और सैलानी अंदर प्रवेश कर पाएंगे.
aajtak.in