खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा भारत को दहलाने की फिराक में हैं. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक लश्कर के 20 से 21 आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं. ये आतंकी
मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मॉल, होटल, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल और भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की ताक में हैं.
ये आतंकी
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारत में घुसे हैं और भारत में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं. खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद दिल्ली, मुंबई, पंजाब और राजस्थान में हाईअलर्ट कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की सभी ईकाइयों को
इसको लेकर अलर्ट किया गया है.
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक लश्कर के 20 से 21 आतंकी दिल्ली, मुंबई, पंजाब और राजस्थान में मौजूद हैं. इस सूचना के बाद
एडवाइजरी भी जारी की गई है. इन राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है. साथ ही लोगों को भी भीड़भाड़ वाले इलाके में सतर्क रहने को कहा गया है.
हाल ही में भारत पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के मद्देनजर आतंकियों के भारत में घुसने का मामला सामने आया है. वहीं, पाकिस्तानी सेना लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. भारतीय सेना की ओर से भी इसका करारा जबाव दिया जा रहा है. आईएसआई पहले से ही भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराती रही है.
तनसीम हैदर