देश के लाखों मुसलमान हर साल हज यात्रा करने मक्का-मदीना जाते हैं, लेकिन इस बार हज के लिए गए लोगों का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मक्का में कुछ मुस्लिम तिरंगा हाथ में लिए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि ये वीडियो 15 अगस्त का है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मक्का में तिरंगा लहराया और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.
इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए आजतक की टीम ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि इस वीडियो में गुजराती भाषा का प्रयोग किया जा रहा है और ये सूरत के लोगों का है. दरअसल, सूरत के कीम इलाके के हथोडा गांव के 50 लोग हज के लिए गए थे, जिसमें हथोडा गांव के रहने वाले कुतुबुद्दीन भी शामिल थे. इन लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मक्का में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए साथ ही देश का तिरंगा लहराया. कुतुबुद्दीन ने ये वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदारों को सूरत भेजा था, जो बाद में वायरल हो गया.
कुतुबुद्दीन के भाई जुबेर का कहना है 'मेरे भाई गांव के अन्य 50 लोग के साथ हज पर गए थे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वहां उन्होंने तिरंगा लहराया और देश में एकता की दुआ की.' उन्होंने कहा कि हम वीडियो से काफी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं.
गोपी घांघर