राजस्थान के कारोबारी को किसने बेची चांद पर जमीन, किस जगह हुआ अलॉटमेंट? जानिए पूरा मामला

हर किसी की तमन्ना होती है कि जमीन खरीदकर अपना खुद का घर बनाएं. वहीं अब लोग धरती के अलावा चांद पर भविष्य में आशियाना बनाने का सपना संजो रहे हैं. चांद पर जमीन खरीद रहे हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं झुंझुनूं के इस्लामपुर के रहने वाले एनआरआई व्यवसायी ओमप्रकाश जांगिड़, जिन्होंने अपने बेटे और पोती के लिए चांद पर 14 एकड़ जमीन खरीदी है. यह जमीन उन्होंने साल 2018 में खरीदी थी, जिसके दस्तावेज उन्हें अब प्राप्त हो सके हैं.

Advertisement
इस्लामपुर के ओमप्रकाश जांगिड़ ने खरीदी चांद पर जमीन. (Photo: Aajtak) इस्लामपुर के ओमप्रकाश जांगिड़ ने खरीदी चांद पर जमीन. (Photo: Aajtak)

aajtak.in

  • झुंझुनूं,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST
  • इस्लामपुर के ओमप्रकाश जांगिड़ ने खरीदी चांद पर जमीन
  • एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जमीन भी उसी जगह

धरती पर आशियाने के लिए जमीन खरीदना हर किसी का ख्वाब होता है, लेकिन अगर चांद पर जमीन खरीदी जाए तो उसकी चर्चा होना लाजिमी है. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एक शख्स ने चांद पर 14 एकड़ जमीन खरीदी है. यह शख्स हैं जिले के इस्लामपुर के रहने वाले एनआरआई व्यवसायी ओमप्रकाश जांगिड़, इन्होंने चांद पर इससे पहले 2012 में भी जमीन खरीदी थी, जो तीन एकड़ थी. यह 3 एकड़ जमीन सी ऑफ़ मसकोवी में थी. सी ऑफ़ मसकोवी में ही दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत की जमीन भी है. इसके बाद उन्होंने 11 एकड़ जमीन 2018 में खरीदी थी, जिनके कागजात हाल ही में उन्हें मिले हैं.

Advertisement

'सी ऑफ़ मसकोवी' और 'लेक ऑफ़ हैप्पीनेस' में हुआ है जमीन का अलॉटमेंट

चांद पर खरीदी गई इन जमीनों के बारे में ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि वे और उनका बेटा अभिलाष जांगिड़ 2012 में यूएस में थे. उस वक्त यूएस में भूमि इंटरनेशनल लूनर लैंड्स से चांद पर जमीन खरीदी जा रही थी. इसी समय उन्होंने भी तीन एकड़ जमीन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. इसके बाद उन्हें सी ऑफ़ मसकोवी में कुछ साल बाद जमीन का अलॉटमेंट किया गया और उसके कागजात भी मिल गए. यह जमीन उन्हें फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत की जमीन के पास ​दी गई है. इसके बाद उन्होंने 2018 में फिर से 11 एकड़ जमीन के लिए आवेदन किया था, जिसके कागजात हाल ही में मिले हैं. यह जमीन उन्हें लेक ऑफ़ हैप्पीनेस में मिली है.

Advertisement

'दस्तावेजों के साथ जमीन का लैंड मार्क, बोर्डिंग पास, रिटर्न टिकट भी मिला'

ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि उन्हें खुद नहीं पता कि आगे इस जमीन का क्या होगा, लेकिन वे इतना जरूर जानते हैं कि जब उनके पोते-पोती बड़े होंगे तो इतना जरूर कह सकेंगे कि उनके दादा ने उनके लिए चांद पर जमीन खरीद रखी है. उन्होंने तीन एकड़ जमीन अपने बेटे अभिलाष को और 11 एकड़ जमीन पोती को गिफ्ट की है. अभिलाष जांगिड़ ने बताया कि उन्हें अपनी जमीन का लैंड मार्क, बोर्डिंग पास, रिटर्न टिकट, रजिस्ट्री, डीडी आदि लूनर प्रापर्टीज ने भेजी है. बता दें कि ओमप्रकाश जांगिड़ एक एनआरआई होटल व्यवसायी हैं.

रिपोर्ट: नैना शेखावत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement