गहलोत सरकार के मंत्री बोले-चांदी की ईंट देकर मंदिर निर्माण में करेंगे सहयोग

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मंगलवार को कहा कि 2 महीने का वेतन और एक चांदी की ईंट देकर वह मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे.

Advertisement
राजस्थान के परिवहन मंत्री राम मंदिर के लिए दान करेंगे 2 महीने का वेतन (फोटो-PTI) राजस्थान के परिवहन मंत्री राम मंदिर के लिए दान करेंगे 2 महीने का वेतन (फोटो-PTI)

शरत कुमार / रवीश पाल सिंह

  • जयपुर/भोपाल,
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:26 AM IST

  • चांदी की ईंट देकर मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे मंत्री
  • विवेक तन्खा के घर को भूमिपूजन से पहले सजाया गया

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राजस्थान में कांग्रेस सरकार के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने ऐलान किया है कि वह 2 महीने का वेतन और एक चांदी की ईंट देकर मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे.

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मंगलवार को कहा कि 2 महीने का वेतन और एक चांदी की ईंट देकर वह मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा सत्र के बाद वह अयोध्या जाकर सहपरिवार भगवान राम के दर्शन करेंगे.

Advertisement

राम मंदिर आंदोलन के वो बड़े चेहरे जो नहीं बन पाएंगे भूमिपूजन के पलों के गवाह

वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के घर पर अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन होने से पहले सजावट की गई. तन्खा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'राम किसी एक दल के नहीं हैं.'

विवेक तन्खा लिखा, 'मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर निर्माण की पूर्व संध्या पर मेरे जबलपुर स्थित घर को मित्रों ने सजाया. उनका मैं कृतज्ञ हूं. मेरे आदर्श और आस्था के प्रतीक श्री राम किसी एक दल के नहीं बल्कि सबके हैं. मैंने भी वकील के रूप में मंदिर निर्माण यज्ञ में अपना छोटा सा योगदान दिया था. जय सीता राम.

खत्म हुआ बरसों का इंतजार, PM मोदी आज करेंगे अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश में एक तस्वीर भोपाल में भी देखने को मिली जब अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन से एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने घर पर राम दरबार सजा लिया. उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया. कांग्रेस ने पूरे मध्य प्रदेश में मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement