राजस्थान : निमराणा में भयंकर आग, करोड़ों की संपत्ति स्वाहा

बीती रात 9 बजे के करीब अज्ञात कारणों के चलते कम्पनी में आग लग गई, जिसमें कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात बताई जा रही है.

Advertisement
निमराणा औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग निमराणा औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

अलवर के नीमराणा में जापानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित यूनिचार्म कम्पनी में लगी भीषण आग पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी है. राजस्थान और हरियाणा से मंगाई गईं 30 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा रातभर आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी रहीं, लेकिन कंपनी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

आग के चलते अत्यधिक हीट होने से कंपनी की बिल्डिंग भी धराशायी होने लगी है. आग की लपटें ओर धुंए का गुब्बार चारों ओर फैला हुआ है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन आग के खुद से बुझने का इंतजार कर रहे हैं. आग से करीब 1,000 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जाहिर की जा रही है.

Advertisement

यह कंपनी बच्चों के डायपर का निर्माण करती है. प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की अधिकतर गाड़ियां कंपनी परिसर में स्थित 70 हजार लीटर के डीजल टैंक को बचाने में लगा दी गई थीं, अन्यथा टैंक में आग लगने पर आस-पास की फैक्ट्रियों में भी आग लगने की आशंका बढ़ जाती. बीती रात 9 बजे के करीब अज्ञात कारणों के चलते कम्पनी में आग लग गई, जिसमें कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात बताई जा रही है.

बीती रात से ही आग पर काबू पाने के लिए दो दर्जन से अधिक दमकल लगाए गए थे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

आग पर काबू पाने के लिए जयपुर, गुरुग्राम, भिवंडी, टापूखेड़ा, खुशखेड़ा, खैरथल, अलवर और कोटपुतली से दो दर्जन से अधिक दमकल मंगवाए गए थे. लेकिन 10 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका और कम्पनी पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement