राजस्थान निकाय चुनावः 20 जिलों के 90 निकायों में 28 जनवरी को वोटिंग, 31 को आएंगे नतीजे

20 जिले के 90 नगर निकायों का चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है. 28 जनवरी को यहां वोटिंग होगी और 31 जनवरी को नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी.

Advertisement
राजस्थान निकाय चुनाव 2021 राजस्थान निकाय चुनाव 2021

शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST
  • प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है
  • 15 जनवरी तक नामांकन भर सकेंगे
  • सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता के मुताबिक, 20 जिलों के 90 नगर निकायों का चुनावी कार्यक्रम घोषित किया गया है. इसके तहत एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका के लिए चुनाव होंगे.

3035 वार्डों में 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.  31 जनवरी को काउंटिंग के बाद नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी. निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई है. 

Advertisement

चुनाव को लेकर 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी. 15 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 16 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 19 जनवरी तक नामांकन वापस ले सकते हैं. 20 जनवरी को चुनाव चिह्न दिए जाएंगे.

यहां होने हैं चुनाव
 
अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर में चुनाव होंगे. वहीं, अध्यक्ष पद के लिए 7 फरवरी, उपाध्यक्ष के लिए 8 फरवरी को चुनाव होगा.  

इन निकाय चुनावों के अलावा प्रदेश के 12 जिले में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव भी होने हैं. निकाय चुनाव के बाद पंचायती राज चुनाव होंगे. शेष जिलों में ये चुनाव हो चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement