रिहाइशी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़ा सांड, चार घंटे की मशक्कत के बाद उतरा नीचे

गौशाला कर्मचारी बेसहारा सांड को नीचे उतारने के लिए तरह-तरह के जतन करते नजर आये, कोई उसे गुड़ देकर ललचा रहा था तो कोई रस्सियों से उसे नीचे खींचने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement
बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर सांड बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर सांड

शरत कुमार

  • झुंझुनू,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:16 AM IST

राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक अजीबोगरीब नजारा सामने आया जब सांड एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल से झांकता नजर आया. झुंझुनू के बिसाऊ में लोग इस नजारे को देखकर सकते में आ गए. एक चार मंजिला इमारत की छत पर एक सांड कैसे चढ़ गया. लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी.

प्रशासन के पास ऐसी कोई तरकीब नहीं सूझी जिससे सांड को नीचे उतारा जा सके. इसके बाद प्रशासन ने सांड को नीचे उतारने के लिए गौशाला कर्मचारियों को बुलाया. इन गौशाला कर्मचारियों को सांड को नीचे उतारने में चार घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement

कर्मचारी बेसहारा सांड को नीचे उतारने के लिए तरह-तरह के जतन करते नजर आये, कोई उसे गुड़ देकर ललचा रहा था तो कोई रस्सियों से उसे नीचे खींचने की कोशिश कर रहा था. चार घंटे की मशक्कत के बाद ही उसे सीढ़ियों से नीचे उतारा जा सका.

इमारत की छत पर सांड के चढ़ने की इस कौतुहल भरी बात को जिसने भी सुना इमारत की तरफ दौड़ पड़ा. सांड के चार मंजिल की सीढ़ियां चढ़ कर बालकनी होते हुए छत पर टहलने की बात सुनकर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे.

लोगों का कहना है कि दोपहर को किसी वक्त सांड सीढ़ियों से होता हुआ तीसरी मंजिल की छत पर पहुंच गया. जब घर के लोगों ने दरवाजा खोला तो छत से भूखे प्यासे सांड की आवाज से लोगों को पता चला, इसके बाद जिसने भी इस दृश्य को देखा दंग रह गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement