भगवान गणेश का महापर्व गणेश चतुर्थी 2 सितंबर से 12 सितंबर तक मनाया जाएगा. गणपति के जन्मदिवस पर के रूप में मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी पर आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु जयपुर के प्रसिद्ध मोती डूंगरी मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचे.
ये श्रद्धालु भगवान श्री गणेश को गणेश चतुर्थी के महोत्सव के दिन श्रद्धा अर्पण करने के लिए मोती डूंगरी मंदिर पहुंचे. इस मंदिर में भक्तों का तड़के सुबह से आना शुरू हो गया. मंदिर के अंदर और बाहर भक्तों का तांता लगा हुआ है.
भगवान श्री गणेश के एक श्रद्धालु सुनील ने आजतक से कहा, 'इस मंदिर की मान्यता इसलिए है, क्योंकि यह प्रथम पूजनीय गणेश जी का मंदिर है. यह सबसे पुराना प्राचीन मंदिर है. मैं हर बुधवार को यहां पर आता हूं. गणेश जी देवों के देव हैं और प्रथम पूजनीय हैं.'
वहीं, एक अन्य श्रद्धालु ने आजतक से बताया, 'हम जयपुर से हैं और आज के दिन हमारे घर में दाल-बाटी चूरमा सुबह बनाते हैं फिर भगवान को भोग लगाकर पूजा अर्पित करते हैं.'
वहीं, भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की तरफ से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पूरा माहौल व्यवस्थित बनाए रखें. मंदिर के अंदर और बाहर करीब 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए हुए हैं, ताकि कोई समस्या ना हो और व्यवस्थित रूप से श्रद्धालु दर्शन कर सकें.
देव अंकुर