गहलोत सरकार की कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर लगा विराम, पायलट गुट को सियासी झटका

अजय माकन ने साफ कहा है कि बजट सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा, लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा जरूर हुई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा का बजट सत्र बुला लिया गया है और सेशन के बीच में नियुक्तियां व मंत्रिमंडल विस्तार नहीं किए जाते हैं. अजय माकन के इस बयान से सबसे बड़ा झटका सचिन पायलट के गुट के नेताओं के लगा है, जो मंत्रिमंडल के विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के इंतजार में बैठे हैं. 

Advertisement
सचिन पायलट और अशोक गहलोत सचिन पायलट और अशोक गहलोत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर माकन ने लगाया विराम
  • कैबिनेट विस्तार टलने से पायलट गुट को सियासी झटका
  • राजस्थान में कैबिनेट विस्तार कहीं मई तक न टल जाए

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने गहलोत सरकार के जल्द मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है. माकन ने साफ कहा है कि बजट सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा, लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा जरूर हुई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा का बजट सत्र बुला लिया गया है और सेशन के बीच में नियुक्तियां व मंत्रिमंडल विस्तार नहीं किए जाते हैं. अजय माकन के इस बयान से सबसे ज्यादा झटका सचिन पायलट के गुट के नेताओं को लगा है, जो मंत्रिमंडल के विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के इंतजार में बैठे हैं. 

Advertisement

बता दें कि सचिन पायलट ने अपने समर्थक विधायकों के साथ जुलाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया था. पायलट ने अपने समर्थक विधायकों के साथ मानेसर के होटल में एक महीने तक डेरा जमा रखा था. इस दौरान गहलोत ने पायलट को डिप्टी सीएम और उनके समर्थक मंत्रियों को कैबिनेट से हटा दिया था. पायलट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद भी छीन लिया था. गांधी परिवार के हस्तक्षेप के बाद सचिन पायलट बागी रुख त्यागकर वापस लौट आए थे. 

सचिन पायलट को बागी रुख छोड़े हुए छह महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक न तो उनके समर्थकों की गहलोत कैबिनेट में वापसी हो सकी है और न ही अभी तक पायलट को कोई पद मिला है. यही वजह है कि सचिन पायलट गुट के लोग जल्द मंत्रिमंडल विस्तार का लगातार दबाव बना रहे हैं, लेकिन गहलोत इस मूड में दिख नहीं रहे. माकन ने गहलोत के मन की बात कह कर पायलट गुट को झटका दे दिया है.  

Advertisement

अजय माकन से बुधवार को जब पूछा गया कि गहलोत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बजट सत्र बुला लिया गया है. सेशन के बीच में नियुक्तियां, मंत्रिमंडल विस्तार कभी नहीं होता. बजट के दौरान तो मंत्रिमंडल विस्तार या मंत्रिमंडल नहीं बनता है. जब बजट आ रहा है तो नए मंत्री कैसे आ सकते हैं. मंत्रियों को प्रश्नों की तैयारी करनी रहती है. इन सारी चीजों को देखते हुए जो कभी नहीं हुआ वह अब कैसे होगा?  


अजय माकन के बयान से यह साफ है कि बजट सत्र तक तो फिलहाल गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार टल गया है. आगे भी कब होगा इसकी पुख्ता तारीख नहीं बतायी गई है. मंत्रिमंडल विस्तार लंबा खिंचने की संभावना इसलिए भी है कि बजट सत्र खत्म होने तक राज्य की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो जाएगी. वहीं, दूसरी ओर अप्रैल-मई में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 

अशोक गहलोत केरल विधानसभा के लिए कंग्रेस के ऑर्ब्जवर हैं, जहां वो टिकट से लेकर तमाम तरह की तैयारियों के देखने का काम करेंगे. हाल ही में उन्होंने दो दिन का केरल दौरा भी किया था. विधानसभा चुनाव को औपचारिक ऐलान के बाद उनकी सक्रियता और भी बढ़ जाएगी. ऐसे में केरल चुनाव पूरे होने के बाद तक मंत्रिमंडल विस्तार टल सकता है, जो एक तरह से पायलट गुट के लिए राजनीतिक तौर पर झटका माना जा रहा है. 

Advertisement

हालांकि, माकन ने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारियों से जिला स्तर की राजनीतिक नियुक्तियों के लिए नाम मांगे गए हैं. 10 फरवरी तक सभी पदाधिकारियों से सूची देने को कहा है और सभी पदाधिकारियों को एक प्रोफार्मा भी दिया गया है. माकन ने 15 फरवरी तक कुछ राजनीतिक नियुक्तियां करने का दावा किया. हालांकि, माकन ने पहले 31 जनवरी तक राजनीतिक नियुक्तियों का काम पूरा करने का बयान दिया था लेकिन अब उस बयान से यू-टर्न ले लिया है. ऐसे में देखना है कि पायलट गुट के नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में क्या मिलता है? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement