राजस्थान में सचिन पायलट के साथ राजनीतिक संघर्ष में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंसूबे पूरे नहीं हए और इस खुले खेल में वो लोग मात खा गए.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी के मंसूबे पूरे नहीं हुए, उन्होंने कर्नाटक, मध्यप्रदेश में धनबल के आधार पर जो कुछ भी खेल खेला था. राजस्थान में भी वो लोग वही करना चाहते थे. खुला खेल था. और मैं समझता हूं कि खुले खेल में वो लोग मात खा गए.'
उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने पूरे प्रयास किये. सरकार को गुड गवर्नेंस देनी है, जो हमने वादे किये हैं जनता से उनको निभाना है. कोविड महामारी के समय में हम लोगों ने जान लगा दी है, ऐसे वक्त में सरकार गिराने की किसी की हिम्मत होना आप सोचिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि नहीं है?
सचिन पायलट समेत 3 मंत्रियों की बर्खास्तगी पर अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे खुशी नहीं है. मजबूर होकर हमें अपने 3 साथियों को हटाना पड़ा. पिछले 3 महीने, 6 महीने से उनका रवैया ठीक नहीं था. लोगों को जनता के लिए काम करना चाहिए.
पायलट समेत 3 मंत्री बर्खास्त
इससे पहले आज मंगलवार सुबह हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों ने अशोक गहलोत को अपना नेता माना और बागी तेवर दिखा रहे उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर डाली.
जिसके बाद राजस्थान मंत्रिमंडल से उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके 2 करीबी मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया. मंत्रिमंडल से हटाए जाने के साथ ही पायलट को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया.
अब सचिन पायलट की जगह राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. पायलट के अलावा 2 अन्य मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा की भी मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें --- सचिन पायलट समेत तीन मंत्री बर्खास्त, प्रदेश अध्यक्ष पद भी छीना गया
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पायलट को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही उपमुख्यमंत्री पद से हटाए जाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के साथ ही विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हटाया जा रहा है.
इस बीच सचिन पायलट कल बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इस पूरे प्रकरण पर उन्होंने अब तक चुप्पी साध रखी है. माना जा रहा है कि वह कल बुधवार को बयान जारी कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के फैसले को लेकर पायलट अपने विधायकों के साथ मंथन कर रहे हैं.
aajtak.in