राजस्थान चुनाव 2018: सोजत से बीजेपी की शोभा चौहान जीते

पाली जिले की सोजत विधानसभा सीटे से बीजेपी ने इस बार विधायक संजना आगरी का टिकट काटकर शोभा चौहान पर दांव खेला था, तो वहीं कांग्रेस ने भी इस सीट पर महिला उम्मीदवार के तौर पर शोभा सोलंकी को मैदान में उतारा था.

Advertisement
सोजत में कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने उतारे महिला उम्मीदवार (फाइल फोटो-Twitter/@BJP4Rajasthan) सोजत में कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने उतारे महिला उम्मीदवार (फाइल फोटो-Twitter/@BJP4Rajasthan)

विवेक पाठक

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव में सोजत से बीजेपी के शोभा चौहान ने जीत दर्ज की है. 200 सीटों वाली विधानसभा के लिए 7 दिसंबर को मतदान हुए थें. पाली जिले की सोजत विधानसभा सीटे से बीजेपी ने इस बार विधायक संजना आगरी का टिकट काटकर शोभा चौहान पर दांव खेला था, तो वहीं कांग्रेस ने भी इस सीट पर महिला उम्मीदवार के तौर पर शोभा सोलंकी को मैदान में उतारा था.

Advertisement

Election Results 2018 Live Updates: आज फैसले का दिन, सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती

सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

पाली जिले की बात करें तो यहां के केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी यहां के सांसद हैं. जिले की 6 विधानसभा सीट- जैतारण, सोजत, पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली और सुमेरपुर पर बीजेपी का कब्जा है.

Advertisement

Rajasthan Election Results Live Updates: जानें पल-पल का हाल

सोजत विधानसभा क्षेत्र संख्या 117 की बात करें तो यहा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 290409 है, जिसका 80.89 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 19.11 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण है. वहीं कुल आबादी का 23.06 फीसदी अनुसूचित जाति और .55 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. 2013 विधानसभा चुनाव में सोजात सीट पर 68.54 फीसदी मतदान हुआ था और 2014 लोकसभा चुनाव में 65.78 फीसदी मतदान हुआ था.

सोजत विधानसभा सीट पर लगातार तीन बार से बीजेपी का कब्जा बरकरार है.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक संजना आगरी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस की डॉ संगीता आर्या को 20756 मतों से पराजित किया. बीजेपी की संजना आगरी को 74595 और कांग्रेस की डॉ संगीता आर्या को 53839 वोट मिले थें.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की संजना आगरी ने कांग्रेस के रतन पंवार को 5901 वोट से शिकस्त दी. बीजेपी की संजना आगरी को 32610 और कांग्रेस के रतन पंवार को 26709 वोट मिले थें.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement