राजस्थान विधानसभा चुनाव: नागौर से जीते बीजेपी के मोहन राम चौधरी

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. 200 सीटों वाली विधानसभा में 199 सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान हुआ था. नागौर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है.

बीेजेपी प्रत्याशी मोहन राम चौधरी ने कांग्रेस कांग्रेस के हबीबुर्रहमान को 13008 मतों से शिकस्त दी है. मोहन राम को 86315 वोट मिले हैं, जबकि हबीबुर्रहमान को 73307 वोट मिले हैं.

Advertisement

यह जिला जाट राजनीति का केंद्र माना जाता है. बलदेव राम मिर्धा परिवार के दो सदस्य रामनिवास मिर्धा और नाथूराम मिर्धा के समय जाट राजनीति शिखर पर पहुंची. इन्हीं के चलते नागौर जाट राजनीति का सियासी केंद्र बना. जिले में कुल 10 विधानसभा सीट हैं, जिनमें से 8 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 2 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. पिछले चुनाव में इनमें से बीजेपी ने 5, कांग्रेस ने 4 और एक सीट निर्दलीय ने जीती थी.

नागौर विधानसभा क्षेत्र नागौर लोकसभा क्षेत्र में आता है और यहां की जनता में 18.14 फीसदी एससी और 0.12 फीसदी एसटी वर्ग की है. वहीं 2017 की वोटिंग के अनुसार क्षेत्र में 219777 मतदाता हैं और 233 मतदाता केंद्र हैं.

2013 विधानसभा चुनाव

नागौर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के हबीबुर रहमान अशरफी लांबा ने कांग्रेस के हरिंद्र मिर्धा को 5855 वोटों से हराया था. इस दौरान लांबा को 67143 और हरिंद्र मिर्धा को 61288 वोट मिले थे. इस दौरान क्षेत्र के 203680 मतदाताओं में से 142026 उम्मीदवारों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

2008 विधानसभा चुनाव

वहीं 2008 में भी बीजेपी के हबीब उर रहमान ने हरेंद्र मिर्धा को हराया था.

विधानसभा का समीकरण

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement