राजस्थान चुनाव: क्या ओसियां से मदेरणा परिवार आजमाएगा हाथ?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement
गूगल मैप गूगल मैप

विवेक पाठक

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

राजस्थान में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासत गर्म है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता की नब्ज टटोल रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी अपने कामकाज के आधार पर वोट मांग रहीं है. कांग्रेस भी सरकार को घेरने के लिए संकल्प रैलियों का सहारा ले रही है.

सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

Advertisement

जोधपुर जिले की दस विधानसभा-फलोदी, लोहावट, ओसियां, शेरगढ़, जोधपुर, सूरसागर, सरदारपुरा, बिलाड़ा, भोपालगढ़ और लूणी सीट में 9 पर बीजेपी का कब्जा है. जबकि सरदारपुरा विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायक हैं.

ओसियां विधानसभा क्षेत्र संख्या 125 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार इस सीट की जनसंख्या 360054 है, जो पूरी तरह से ग्रामीण सीट है. वहीं कुल आबादी का 17.96 फीसदी अनुसूचित जाति और 4.31 अनुसूचित जनजाति हैं. 2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार यहां मतदाताओं की संख्या 221703 है और 224 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 75.08 फीसदी वोट पड़े थें और 2014 के लोकसभा चुनाव में 52.41 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के भैरा राम चौधरी ने कांग्रेस की लीला मदेरणा को 15396 वोटों से पराजित किया. बीजेपी के भैरा राम चौधरी को 75363 और कांग्रेस की लीला मदेरणा को 59967 वोट मिले थें.

Advertisement

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के महिपाल मदेरणा ने निर्दलीय उम्मीदवार शंभू सिंह को 3398 वोटो से पराजित किया. कांग्रेस के महिपाल मदेरणा को 37212 और निर्दलीय उम्मीदवार शंभू सिंह को 33,814 वोट मिले थें. जबकि 25837 वोट पाकर बीजेपी के नारायणराम बैरा तीसरे स्थान पर रहें और 18315 वोट पाकर बीएसपी के चंद्र प्रकाश देवड़ा चौथे स्थान पर रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement