आधे हिंदुस्तान पर मॉनसून की मार पड़ी है. राजस्थान में मॉनसून की पहली बारिश में ही पुष्कर डूब गया है. करीब डेढ़ घंटे की बारिश में हालत ऐसे हो गए कि शहर की सड़कें दरिया बन गईं. कई इलाकों में लोगों के घरों तक में पानी भर गया. वहीं सड़क किनारे दुकानों में पानी घुस जाने से बड़ी तादाद में लोगों को नुकसान हुआ है.
इसी इलाके में लेक पैलेस होटल चलाने वाले दिनेश पाराशर ने कहा कि अपनी जिंदगी में उन्होंने पुष्कर में इतना पानी कभी नहीं देखा. सड़कों पर गाड़ियां पानी में चल रहा है रही हैं. तीर्थराज पुष्कर का पवित्र तालाब भी पानी से लबालब है. तालाब में पानी भराव क्षमता से ज्यादा आ गया है. तालाब के परिक्रमा मार्ग में भी घुटनों तक पानी भरा है. श्रद्धालु पानी में ही परिक्रमा कर रहे हैं.
वहीं लोगों में प्रशासन को लेकर खासी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि प्रशासन पहले से कोई तैयारी नहीं करता. नालियों की सफाई नहीं होती और इसीलिए पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं रहती, जिससे इलाके में पानी भर जाता है. सावित्री मार्ग इलाके में रहने वाले विनोद ने बताया कि उनके घर में कमरे में पलंग के ऊपर तक पानी आ गया. टीवी समेत सारा सामान खराब हो गया है. इसी तरह से इलाके में दुकानदारों की दुकानों में भी पानी भर गया जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लोगों का दावा है कि प्रशासन पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है.
वहीं पुष्कर की एग्जीक्यूटिव अधिकारी रेखा जायसावानी का कहना है कि पानी निकलने की व्यवस्था की गई थी मगर तेज बारिश की वजह से पेड़ गिर गए और पंप ने काम करना बंद कर दिया. प्रशासन जल्द से जल्द पानी निकालने की व्यवस्था में लगा है. वहीं बारिश का कहर अजमेर पर भी टूटा. 1 घंटे की बारिश में अजमेर के दरगाह इलाके में पानी भर गया. दरगाह की सड़कें दरिया बन गईं. पानी में कई बाइक और रिक्शा बह गए. वहीं पुष्कर रोड पर एक मकान गिर जाने से कई लोग उसमें दब गए. इसमें 2 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.
शरत कुमार